Uttarakhand : National Winter Games 2025: उत्तराखंड में कम होती बर्फबारी, नेशनल गेम्स पर ऐसे पड़ा असर!, मायूस हुए खेल प्रेमी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

National Winter Games 2025: उत्तराखंड में कम होती बर्फबारी, नेशनल गेम्स पर ऐसे पड़ा असर!, मायूस हुए खेल प्रेमी

Uma Kothari
3 Min Read
NATIONAL WINTER GAMES

उत्तराखंड(Uttarakhand) की बर्फीली वादियों में ग्लोबल वार्मिंग ने अपनी दस्तक दे दी है। जहां सर्दियों में यहां के बर्फ से लकदक पहाड़ एक वक्त में पर्यटकों और खिलाड़ियों के आकर्षण का केंद्र हुआ करते थे। अब वहां सूखी ढलानें दिखाई देती हैं। उत्तराखंड में बढ़ रही ग्लोबल वार्मिंग का असर अब नेशनल गेम्स में भी दिखने लगा है। क्या उत्तराखंड में हो रहे इन 38वें नेशनल गेम्स में कोई रुकावट आने वाली है, आइए जानते हैं।

तापमान बढ़ने की वजह से ग्लेशियर तेजी से कम

वक्त के साथ हिमालय में जलवायु परिवर्तन के गंभीर दुष्प्रभाव नजर आ रहे हैं हिमालयी एरिया में तापमान बढ़ने की वजह से ग्लेशियर तेजी से कम हो रहे हैं। हाल ही में मिजोरम विश्वविद्यालय आइजोल के प्रोफेसर विश्वंभर प्रसाद सती और सुरजीत बनर्जी के 30 साल की स्टडी में ये सामने आया कि हिमलायी इलाकों में मोटी बर्फ की चादर में लगातार कम होती जा रही है।

नेशनल गेम्स टले (National Winter Games 2025)

साल 1991 से 2021 तक शिखर पर Ice Period के दौरान मोटी बर्फ का Area 10768 sq Km से घटकर 3258.6 sq Km रह गया है जो एक खतरनाक कमी को दर्शाता है। इसके उलट पतली बर्फ की चादर 1991 में 3798 sq Km से बढ़कर 2021 में 6863.56 sq km हो गई जिससे इस Area की गर्मी बढ़ रही है। औली और उसके आसपास के इलाके जो पहले साल भर बर्फ से ढके रहते थे अब वहां बर्फ गायब हो गई है। औली में पर्याप्त बर्फ के ना जम पाने की वजह से उत्तराखंड में आयोजित हो रहे नेशनल गेम्स अफेक्ट हो रहे हैं।

आयोजन की तारीखें आगे बढ़ी

दरअसल उत्तराखंड को हाल ही में 38वें नेशनल गेम्स के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है, जिसमें विंटर गेम्स भी शामिल हैं। लेकिन अब वहीं औली में होने वाले विंटर गेम्स का आयोजन मुश्किलों में पड़ गया है। हाल ही में पर्यटन विभाग और विंटर गेम्स एसोसिएशन के अधिकारियों ने औली का दौरा किया। जिसमें उन्हें पता लगा कि यहां की ढलानों पर बर्फ की स्थिति इतनी खराब है कि पहले तय किए गए आयोजन की तारीखें आगे बढ़ानी पड़ीं।

क्या है गेम्स की नई तारीखें?

हालांकि विंटर गेम्स की नई तारीखों का अभी तक ऐलान नहीं किया गया है। फरवरी में अच्छी बर्फबारी की उम्मीद के साथ आयोजन को फिर से तय किया जाएगा। लेकिन सवाल अब भी वही है कि क्या हम ग्लोबल वार्मिंग की चुनौतियों से लड़ने के लिए तैयार हैं। इस बारे में आपका क्या कहना है? अपनी राय हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। इस वीडियो को लाइक और शेयर करें, और हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें। 





Share This Article