Uttarakhand : 38th National Games Closing Ceremony LIVE : अमित शाह का ऐलान, 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए तैयार है भारत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

38th National Games Closing Ceremony LIVE : अमित शाह का ऐलान, 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए तैयार है भारत

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
मित शाह का ऐलान, 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए तैयार है भारत

38th National Games Closing Ceremony : राष्ट्रीय खेलों का आज हल्द्वानी के गौलापार के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में समापन होना है. जिसके लिए स्टेडियम तैयार हो गया है.

6 months agoFebruary 14, 2025 5:39 PM

2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए तैयार है भारत

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है. शाह ने कहा हमने ओलिंपिक में मेजबानी का दावा ठोका है. मुझे विश्वास है कि जब आगामी ओलिंपिक भारत में होगा तो हमारे खिलाड़ी मेडल जीतकर देश का तिरंगा ऊंचा करेंगे.

6 months agoFebruary 14, 2025 5:36 PM

खेलों का हब बनने को तैयार है भारत का हर क्षेत्र

अमित शाह ने कहा कि 2014 में भारतीय खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ गेम्स में सिर्फ 15 पदक जीते थे, जबकि अब यह संख्या 26 तक पहुंच गई है. एशियाई खेलों में 2014 में 57 पदक मिले थे, जो 2023 में 107 तक बढ़ गए हैं. शाह ने कहा कि हर राज्य खेलों को बढ़ावा देने के लिए आगे आ रहे हैं. उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य ने भी शानदार आयोजन कर यह साबित कर दिया है कि भारत का हर क्षेत्र खेलों का हब बनने को तैयार है.

6 months agoFebruary 14, 2025 5:32 PM

खिलाड़ियों को दी अमित शाह ने बधाई

अमित शाह ने उत्तराखंड के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी. शाह ने कहा मोदी सरकार पुरे देश में खेलों के लिए विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर और इकोसिस्टम तैयार कर रही है. अमित शाह ने बताया कि 2014 में खेलों का बजट 800 करोड़ था, जो 2025-26 में बढ़कर 3800 करोड़ हो जाएगा.

6 months agoFebruary 14, 2025 5:07 PM

मेघालय को सौंपा नेशनल गेम्स का ध्वज

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने नेशनल गेम्स का ध्वज आगामी मेजबान राज्य मेघालय को सौंप दिया है.

6 months agoFebruary 14, 2025 5:03 PM

अमित शाह ने सौंपी विजेता टीम को ट्रॉफी

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने विजेता टीम को ट्रॉफी सौंपी. बता दें पहले स्थान पर एसएससीबी रही तो वहीं दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र और तीसरे स्थान पर हरियाणा की टीम रही.

6 months agoFebruary 14, 2025 4:43 PM

सातवें नंबर पर है उत्तराखंड

बता दें पदक तालिका में उत्तराखंड कुल 103 पदकों के साथ सातवें नंबर पर है. उत्तराखंड ने इस बार 24 स्वर्ण पदक जीते हैं. इसके अलावा, 35 रजत और 44 कांस्य पदकों के साथ कुल 103 पदक अपने खाते में डाल दिए हैं. सभी पदक विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा.

6 months agoFebruary 14, 2025 4:37 PM

हल्द्वानी पहुंचे अमित शाह

समापन समारोह के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी हल्द्वानी के गौलापार स्टेडियम पहुंच गए हैं. स्टेज में उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मनसुख मंडाविया, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनरॉड, पीटी उषा और खेल मंत्री रेखा आर्या भी मौजूद हैं.

6 months agoFebruary 14, 2025 4:34 PM

हल्द्वानी पहुंचें केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया

समापन समारोह के लिए केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और मेघालय के मुख्यमंत्री कोनरॉड.के. सांगमा” हल्द्वानी पहुंच गए हैं. प्रदेश की खेल मंत्री ने उनका स्वागत किया.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।