National Film Awards 2023: रॉकेट्री को मिला बेस्ट फिल्म |

National Film Awards 2023: रॉकेट्री को मिला बेस्ट फिल्म, अल्लू, आलिया-कृति को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
National Film Awards 2023

National Film Awards 2023: इस साल के 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा आज हो गई है। अलग-अलग केटेगरी में नॉमिनेट हुए कलाकारों को आज पुरस्कार मिला है।

बॉलीवुड से लेकर साउथ के कलाकार तक। आलिया भट्ट-कृति सेनन से केकर अल्लू अर्जुन तक, हर कोई अवार्ड की रेस में शामिल था। ऐसे में किसने नेशनल अवार्ड अपने नाम किया। आइए जानते है।

National Award Winners 2023

बेस्ट हिंदी फिल्म

बेस्ट हिंदी फिल्म की केटेगरी में विक्की कौशल ने बाजी मार ली है। अभिनेता को उनकी फिल्म सरदार उधम सिंह के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है।

alia bhatt

बेस्ट फीचर फिल्म

बेस्ट फीचर फिल्म की केटेगरी में अभिनेता आर माधवन को उनकी फिल्म रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट के लिए नेशनल अवार्ड मिला है।

ROCKETRY

बेस्ट एक्टर-अल्लू अर्जुन

साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को भी नेशनल अवार्ड मिला है। अभिनेता को उनकी फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है।

National film award for best actress

National film award for best actress की रेस में बॉलीवुड की दो अभिनेत्री शामिल थी। ऐसे में कृति सेनन को उनकी फिल्म मिमी के लिए और आलिया भट्ट को उनकी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है।

https://twitter.com/pinkvilla/status/1694691707131154854?t=ICtL0G_gghIpCmPvrzZaeQ&s=08
Share This Article