National : राष्ट्रपति से मिलकर नरेंद्र मोदी ने किया सरकार बनाने का दावा पेश, दिया शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

राष्ट्रपति से मिलकर नरेंद्र मोदी ने किया सरकार बनाने का दावा पेश, दिया शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण

Renu Upreti
1 Min Read
Narendra Modi meets President and stakes claim to form government
Narendra Modi meets President and stakes claim to form government

एनडीए के नेता नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति को सांसदों का समर्थन पत्र भी सौंपा है। इसके बाद राष्ट्रपति ने एनडीए संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने निमंत्रण दिया है। बता दें कि 9 जून को पीएम मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

देश के सपनों को पूरा करेगी हमारी सरकार

वहीं राष्ट्रपति से मिलने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि मैं देशवासियों को यह विश्वास दिलाता हूं पिछले दो कार्यकाल में जिस गति से देश आगे बढ़ा उससे भी तेज गति से विकास कार्य किए जाएंगे। उन्होनें कहा कि हमारी सरकार देश के सपनों को पूरा करने का काम करेगी। देश की आशा-आकांशाओं को पूरा करने में कोई कमी नहीं रहेगी।

राष्ट्रपति ने मांगी मंत्रिमंडल के सदस्यों की लिस्ट

वहीं नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ने हमें सरकार बनाने के लिए न्यौता दिया है। उन्होनें हमसे मंत्रिमंडल के सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए लिस्ट भी मांगी है। हमने बताया कि रविवार को शाम के समय शपथ लेने में उन्हें सुविधा रहेगी।

Share This Article