Big News : यूपी में कांवड़ मार्ग की दुकानों पर 'नेमप्लेट' लगाना अनिवार्य, योगी ने दिया ये आदेश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

यूपी में कांवड़ मार्ग की दुकानों पर ‘नेमप्लेट’ लगाना अनिवार्य, योगी ने दिया ये आदेश

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
UP TRAFFIC RULE kanwar yatra, nameplate

यूपी में कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली दुकानों पर उस दुकान को चलाने वालों के नाम लगाना अब अनिवार्य कर दिया गया है। इस संबंध में खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है। आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर पुलिस पहले ही एक ऐसा आदेश जारी कर चुकी है।

सीएम योगी के ऑफिस से जारी हुआ आदेश

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत अब पूरे उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर खुली सभी खाने-पीने की दुकानों पर ‘नामपट्ट’ लगाना अनिवार्य होगा। यानी दुकान के बाहर ये बताना जरूरी हो गया है कि दुकान कौन चला रहा है। सीएम ने आदेश दिया है कि जो इस आदेश को नहीं मानेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कांवड़ियों की आस्था की शुद्धता बनाए रखने के लिए ऐसा कदम उठाना जरूरी हो गया है। यूपी सीएमओ ने बताया कि इस कदम का मकसद यात्रियों को शुद्ध और स्वच्छ भोजन प्रदान करना है। सीएम ने राज्य में हलाल सर्टिफाइड उत्पादों को बेचने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई का आदेश दिया है।

योगी के इस फैसले पर भड़का विपक्ष

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इस आदेश को स्पष्ट रूप से ‘भेदभावपूर्ण’ करार दिया और आरोप लगाया कि यह दर्शाता है कि सरकार उत्तर प्रदेश और पूरे देश में मुसलमानों को ‘दूसरे दर्जे’ का नागरिक बनाना चाहती है। सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस आदेश को “सामाजिक अपराध” करार दिया और अदालतों से मामले का स्वतः संज्ञान लेने को कहा।

Share This Article