Nainital : नैनीताल में बोले सीएम धामी, डीएसए मैदान बनेगा राष्ट्रीय स्तर का खेल केंद्र - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नैनीताल में बोले सीएम धामी, डीएसए मैदान बनेगा राष्ट्रीय स्तर का खेल केंद्र

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
cm dhami nainital news

नैनीताल में शुक्रवार को डीएसए मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की खेल नीति को लेकर कई अहम घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि डीएसए मैदान को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त मॉडल स्पोर्ट्स सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे यहां राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं और प्रशिक्षण संभव हो सकेगा.

नैनीताल का डीएसए मैदान बनेगा मॉडल स्पोर्ट्स सेंटर

मुख्यमंत्री धामी ने फ्लैट्स मैदान में हॉकी टर्फ और बॉक्सिंग रिंग स्थापित किए जाने की भी बात कही. सीएम ने स्पष्ट किया कि फ्लैट्स मैदान का उपयोग केवल खेल और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए ही होगा, व्यावसायिक गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा, ताकि खिलाड़ियों को समुचित अवसर मिल सके. सीएम ने बताया कि हाल ही में नैनीताल व हल्द्वानी में सात राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन हुआ, और उत्तराखंड ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में 103 पदक जीतकर राज्य का मान बढ़ाया है.

उत्तराखंड में जल्द लागू होगी स्पोर्ट्स लिगेसी प्लान

सीएम ने बताया कि राज्य सरकार जल्द ही स्पोर्ट्स लिगेसी प्लान लागू करेगी, जिसके तहत आठ शहरों में 23 खेल अकादमियां बनाई जाएंगी. इसके अलावा हल्द्वानी में पहला खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज स्थापित किया जा रहा है. सीएम ने कहा कि नई खेल नीति के तहत अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय पदक विजेताओं को सरकारी नौकरी दी जा रही है. साथ ही मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना, खेल किट योजना और उत्तराखंड खेल रत्न पुरस्कार जैसे कार्यक्रमों से उभरते खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।