नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद मीणा ने लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. बता दें पुलिस कस्टडी से एक युवक के फरार होने पर एसएसपी ने ये सख्त एक्शन लिया है.
चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड
बता दें बीते दिन पहले मुखानी थाना क्षेत्र के आरटीओ पुलिस चौकी में पुलिस कस्टडी से एक संदिग्ध फरार हो गया. शख्स के फरार होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस के अनुसार प्रेम पाल को भारत-नेपाल सीमा से हल्द्वानी के एक व्यापारी के घर में हुई चोरी के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था.
शौचालय जाने के बहाने से फरार हुआ युवक
पुलिस संदिग्ध को पूछताछ के लिए आरटीओ चौकी लाई थी. इस दौरान उसने पुलिसकर्मियों से शौचालय जाने के लिए कहा और मौका देख कर फरार हो गया. जैसे ही इसकी जानकारी एसएसपी को हुई. एसएसपी प्रहलाद मीणा ने लापरवाही बरतने पर आरटीओ चौकी इंचार्ज बलवंत सिंह समेत सुमित कुमार और मनीष उप्रेती सस्पेंड कर दिया.