Nainital : नैनीताल SSP का बड़ा एक्शन, लापरवाही पाए जाने पर 8 दरोगा सहित 10 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नैनीताल SSP का बड़ा एक्शन, लापरवाही पाए जाने पर 8 दरोगा सहित 10 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
SSP प्रहलाद मीणा

नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद मीणा ने आठ दरोगा समेत 10 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. बता दें एसएसपी ने लापरवाही के चलते ये एक्शन लिया है.

नशे के खिलाफ लापरवाही बरतने पर लिया एक्शन

बता दें एसएसपी ने हल्द्वानी में अपराध समीक्षा की बैठक के दौरान ये कार्रवाई की है. एसएसपी के अनुसार पुलिसकर्मी नशे के खिलाफ कार्रवाई में लापरवाही बारात रहे थे. जिसके चलते ये एक्शन लिया गया है. बता दें एसएसपी नैनीताल पिछले लंबे समय से जिले में बढ़ते नशे के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है. पहले भी कप्तान बैठक के दौरान पुलिसकर्मियों को फटकार लगा चुके हैं.

8 दरोगा सहित 10 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर

दरोगा श्याम सिंह बोरा थाना हल्द्वानी
प्रवीण कुमार प्रभारी चौकी मेडिकल
विजय कुमार प्रभारी चौकी हीरानगर
जगदीप सिंह नेगी प्रभारी चौकी टीपीनगर
भुवन सिंह राणा प्रभारी चौकी मंडी
देवेंद्र सिंह राणा प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव
दरोगा बबिता
रमेश चंद्र पंत प्रभारी चौकी कोटाबाग
अरविंद कार्की थाना कालाढूंगी ANTF सिपाही
कांस्टेबल नवीन कुमार

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।