Big News : नैनीताल हाईकोर्ट को मिले तीन नए जज, तालियों से गूंज उठा शपथग्रहण समारोह - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नैनीताल हाईकोर्ट को मिले तीन नए जज, तालियों से गूंज उठा शपथग्रहण समारोह

Yogita Bisht
2 Min Read
high court

नैनीताल हाईकोर्ट में तीन नए न्यायधीशों की नियुक्ति हो गई है। आज तीनों नए न्यायधीशों का शपथग्रहण समारोह हुआ। नए जजों की नियुक्ति के बाद अब हाईकोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है।

हाईकोर्ट में तीन न्यायधीशों की हुई नियुक्ति

नैनीताल हाईकोर्ट को तीन नए जज मिल गए हैं। शुक्रवार को तीन नए जज राकेश थपलियाल व पंकज पुरोहित तथा विवेक भारती शर्मा औपचारिक रूप से नियुक्त हो गए। राष्ट्रपति की मंजूरी, केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय के नोटिफिकेशन के बाद राज्यपाल की सहमति पर नवनियुक्त न्यायाधीशों मुख्य को न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

तालियों से गूंज उठा शपथग्रहण समारोह

शपथ ग्रहण समारोह में हाईकोर्ट के न्यायाधीशगण, बड़ी संख्या में न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता, प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। इसके साथ ही अन्य गणमान्य लोग भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। सुबह दस बजे चीफ जस्टिस कोर्ट में समारोह का आयोजन किया गया था।

जस्टिस विपिन सांघी ने जस्टिस राकेश थपलियाल, पंकज पुरोहित, विवेक भारती शर्मा को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान तालियों से शपथग्रहण समारोह गूंज उठा।

शपथ ग्रहण से पहले राष्ट्रपति की ओर से जारी नियुक्ति पत्र, केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय के नोटिफिकेशन और राज्यपाल गुरमीत सिंह की ओर से मुख्य न्यायाधीश को शपथ के लिए अधिकृत करने से संबंधित पत्र का वाचन किया गया। जिसके बाद तीनों जजों को शपथ दिलाई गई।

सितंबर 2020 में की गई थी सिफारिश

सितंबर 2020 में इन तीन अधिवक्ताओं व रजिस्ट्रार जनरल को जज बनाये जाने की संस्तुति की गई थी। उत्तराखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली कॉलिजियम ने ये सिफारिश की थी।

अप्रैल 2023 को हाईकोर्ट के कॉलिजियम की संस्तुति संबंधित फाइल सुप्रीम कोर्ट पहुंची। सुप्रीम कोर्ट की कॉलिजियम ने हाल ही में इस पर अपनी मुहर लगाते हुए केंद्र सरकार को भेज दी थी। जिसके बाद कल ही राष्ट्रपति ने इस को अपनी मंजूरी दी थी।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।