Big News : Kainchi Dham दर्शन अब होंगे आसान!, नहीं लगेगा जाम, चार महीने में तैयार होगा बाईपास - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Kainchi Dham दर्शन अब होंगे आसान!, नहीं लगेगा जाम, चार महीने में तैयार होगा बाईपास

Uma Kothari
2 Min Read
NAINITAL NEWS Kainchi Dham Bypass Construction

Kainchi Dham Bypass Construction: उत्तराखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कैंचीधाम(Kainchi Dham) जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर है। इस धार्मिक स्थल में हर साल उमड़ने वाली भारी भीड़ से पैदा होने वाले ट्रैफिक जाम से अब आपको जल्द ही मुक्ति मिलेगी।

केन्द्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा ने सोमवार को घोषणा की कि कैंचीधाम बाईपास निर्माण को पर्यावरण मंत्रालय से मंजूरी मिल चुकी है। बाईपास का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। अगले चार महीनों में इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

कैंचीधाम दर्शन अब होंगे आसान! Kainchi Dham Bypass Construction

अजय टम्टा ने भरोसा जताया कि बाईपास के बन जाने से श्रद्धालुओं को जाम से निजात मिलेगी और स्थानीय लोगों को भी राहत महसूस होगी। इस साल 15 जून को कैंचीधाम में लगने वाले भव्य मेले में करीब 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए हैं।

चार महीने में तैयार होगा कैंचीधाम बाईपास

इस बार पहली बार कैंचीधाम में SSB और ITBP के जवानों की तैनाती की जा रही है। साथ ही पुलिस PAC और PRD के जवान भी मौके पर सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। ADG लॉ एंड ऑर्डर ने भी ट्रैफिक और भीड़ नियंत्रण को लेकर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं। प्रशासन का दावा है कि इस बार श्रद्धालुओं को श्रद्धा के साथ-साथ सुगम यात्रा का अनुभव भी मिलेगा।

Share This Article