नए साल के जश्न के मनाने के लिए हजारों की संख्या में लोग सरोवर नगरी नैनीताल पहुंचे हुए हैं। देश-विदेश से सैलानियों के नैनीताल पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। नए साल के जश्न के लिए नैनीताल के माल रोड को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
पर्यटकों से सरोवर नगरी गुलज़ार
31 दिसंबर के जश्न और नए साल के स्वागत के लिए नैनीताल पूरी तरह पर्यटकों से गुलजार है। देश विदेश से सैलानियों के नैनीताल पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी हैं। लोग बेसब्री से नए साल का इंतजार कर रहे हैं। नैनीताल में पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ है।

दुल्हन की तरह सजाया गया माल रोड
नए साल के जश्न के लिए नैनीताल में माल रोड को दुल्हन की तरह सजाया गया है। हर जगह लाइटें लगाई गई है। लाइटों की रोशनी से माल रोड जगमगा रहा है। पर्यटक नैनीताल में बोटिंग का मजा ले रहे हैं। पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने भी अलग से व्यवस्थाएं की हैं। पार्किंग के लिए कई पॉइंट चिन्हित किए गए हैं और जगह-जगह वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है।

पर्यटकों के लिए की गई है शटल सेवा की व्यवस्था
पुलिस द्वारा उन्हीं पर्यटकों को शहर में वाहन के साथ आने दिया जा रहा जिनके होटल में पार्किंग की व्यवस्था है। बाकी वाहनों को नैनीताल से पहले ही रोक कर पार्क कराया जा रहा है। इसके साथ ही जिले के भीमताल, भवाली, रामगढ़, मुक्तेश्वर और रामनगर में भी पर्यटक नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंच रहे हैं।

पुलिस ने पर्यटकों के लिए शटल सेवा की व्यवस्था भी की है। पुलिस और प्रशासन ने भी पर्यटकों से शांतिपूर्ण ढंग से नए साल का जश्न मनाने की अपील की जा रही है किसी भी पर्यटक को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है।