Highlight : नैनीताल : पुलिसकर्मियों को जारी की कोरोना से बचाव की एडवाइजरी, डॉक्टर ने दी जानकारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नैनीताल : पुलिसकर्मियों को जारी की कोरोना से बचाव की एडवाइजरी, डॉक्टर ने दी जानकारी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
breaking uttrakhand news

breaking uttrakhand newsदेहरादून: कोरोना वयरस से बचाव के लिए राज्य में लागातार प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को देखते हुए नैनीताल एसएसपी सुनील कुमार ने सुशीला तिवारी अस्पताल के डाॅक्टरों के जरिये जागरूक किया। कर्मियों को एडवाइजरी भी जारी की गई है।

सुशीला तिवारी अस्पताल के डाॅ. बलवीर सिंह और डाॅ. नंदन कांडपाल मेडिकल कोलेज हल्द्वानी के सभागार में नैनीताल पुलिस, पीएसी, एसडीआरएफ, होमगार्ड, पीआरडी, महिला पीएसी के अधिकारी और कर्मचारियों को कोरोना वायरस की रोकथाम और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जरूरी जानकारियां दी, जिसके बाद पुलिस शाखा प्रभारियों, थानाध्यक्ष और चैकी प्रभारियों को निर्देशित जारी किये गए हैं।

ये है एडवाइजरी

1- नैनीताल के समस्त अधिकारी ध्कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वह थाना चैकी एवं कार्यालयों को साफ एवं स्वच्छ रखें।
2- समस्त कर्मचारी अभिवादन में हाथ ना मिलायें व अन्य गैर सम्पर्क तरीकों का उपयोग करें।
3- जनपद नैनीताल के समस्त शाखा प्रभारीध्थानाध्यक्षध्चैकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह वाशरूमों में साबुन,हैंड वाश, और सैनिटाइजन रखने सुनिश्चित करेंगे।

क्या करें व क्या न करें

1- सामूहिक समारोह एवं भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाते समय मास्क का प्रयोग करे।
2- खांसते अथवा छींकते समय अपने मुंह एवं नाक को रूमाल एव टिशू पेपर व आस्तीन से ढकें।
3- यािद किसी व्यक्ति में खांसी,जुकाम व बुखार हों तो उससे दूरी बनाते हुए सावधानी बरतें।
4- बाहर से आने पर एवं नाक, कान अथवा मुंह को छूने के बाद अपने हाथों का नियमित रूप से साबुन एवं पानी से अच्छी तरह धोयें।
5- शिष्टाचार में हाथ ना मिलायें, गले न लगें एवं अन्य सम्पर्क बढ़ाने वाले कार्य न करें।
6- अधिक मात्रा में तरल पदार्थ तथा पौष्टिक आहार का सेवन करें।
7- खुले एवं असुरक्षित खाद्य पदार्थो का सेवन न करें।
8- बिना चिकित्सकीय परामर्श के दवाई न लें।

Share This Article