Nainital News: हादसे का शिकार हुई यात्रियों से भरी बस

Nainital news: हादसे का शिकार हुई यात्रियों से भरी बस, लोगों में मची-चीख पुकार

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
nainital accident

Nainital news: नैनीताल में रविवार शाम एक यात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई। बस अनियंत्रित होते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

हादसे का शिकार हुई यात्रियों से भरी बस

हादसा नैनीताल के कालाढ़ूंगी का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक हादसे के दौरान बस में 20 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है आगे चल रही बस को ओवरटेक करने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लटक गई। बस के अनियंत्रित होते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि बस पूरी तरह से नहीं पलटी। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

ओवरटेक करना पड़ा चालक को भारी

बस नैनीताल से रामनगर की ओर आ रही थी। इस दौरान गैबुआ में आगे चल रही बस को ओवरटेक करते समय चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क से नीचे लटक गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। सभी यात्रियों को बस से सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।

चालक पर लगाए लापरवाही बरतने के आरोप

यात्रियों ने बस चालक पर तेज गति से बस चलाने के भी आरोप लगाए हैं। जानकारी के मुताबिक बैलपड़ाव चौकी प्रभारी अनीस अहमद ने बताया कि बस में चालक अमन खान से पूछताछ की जा रही है। बस को पुलिस कब्जे में ले लिया गया है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।