बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर हुए विवाद में नागालैंड की महिला सासंद ने भी राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होनें कहा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने उनके साथ बदसलूकी की है। बीजेपी की राज्यसभा सांसद एस फैनोंग कोन्याक ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से बदसलूकी के खिलाफ शिकायत की है।
राहुल गांधी ने दुर्व्यवहार किया
बीजेपी की राज्यसभा सांसद एस फैनोंग कोन्याक ने कहा कि राहुल गांधी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है। कोन्याक ने सभापति को भेजे अपने शिकायती पत्र में कहा, विपक्षी नेता राहुल गांधी ने मेरी गरिमा और आत्मसम्मान को गहरी ठेस पहुंचाई है। उन्होनें कहा मैं सदन में सुरक्षा की मांग करती हूं।

आज जो कुछ भी हुआ वो काफी दुखद था
कोन्याक ने कहा, आज जब दिन में मैं आंबेडकर को लेकर कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी, तब विपक्ष के नेता राहुल गांधी मेपे बहुत करीब आ गए। मुझे यह पसंद नहीं आया और अचानक वह चिल्लाने लगे। आज जो कुछ भी हुआ वो काफी दुखद था। ऐसा नहीं होना चाहिए। हमें उनके धमकाने का तरीका पसंद नहीं आया। मैंने सभापति से भी शिकायत की है। उन्होंने कहा, “मैं नागालैंड की अनुसूचित जनजाति की बिरादरी से आती हूं। मैं सदन की महिला सदस्य हूं। LoP राहुल गांधी ने आज मेरी गरिमा और आत्मसम्मान को गहरी ठेस पहुंचाई है।