International News : म्यांमार की सेना ने बीते दिन हेलीकॉप्टर से बरसाए बम, अपने ही दर्जनों लोगों को मौत की नींद सुलाया - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

म्यांमार की सेना ने बीते दिन हेलीकॉप्टर से बरसाए बम, अपने ही दर्जनों लोगों को मौत की नींद सुलाया

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
army
militry airstrikes

म्यांमार की सेना ने बीते दिन जोरदार हवाई हमला किया और सेना ने हेलीकॉप्टर से बम बरसाए। जिसमें उनके अपने ही लोग मारे गए । यह हमला सैन्य शासन के विरुद्ध एक कार्यक्रम में जमा हुई आम नागरिकों की भीड़ पर किया गया है । मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के मुताबिक, इस हमले में बच्चों समेत दर्जनों लोग मारे गए हैं। कहा गया है कि यह कार्यक्रम सैन्य शासन के विरोधियों की ओर से आयोजित किया गया था, जिसमें आम लोग शामिल हुए थे।

संयुक्त राष्ट्र ने की हमले की निंदा

संयुक्त राष्ट्र ने आम नागरिकों पर म्यांमार की सेना के हवाई हमले की निंदा की है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क ने बयान जारी कर कहा कि हवाई हमले की रिपोर्ट काफी परेशान करने वाली है। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि पीड़ितों में कार्यक्रम में नृत्य कर रहे स्कूली बच्चे और उद्घाटन समारोह में भाग लेने वाले अन्य नागरिक शामिल हैं, जिस समारोह पर सेना ने हेलीकॉप्टर से बम बरसाए।

एनयूजी का कार्यालय हमले में हुआ तबाह


स्थानीय लोगों ने मीडिया को बताया कि हवाई हमले में सैन्य शासन विरोधी समूह नेशनल यूनिटी गवर्नमेंट (एनयूजी) का कार्यालय तबाह हो गया है। उन्होंने कहा कि बमबारी के समय समारोह में महिलाओं और बच्चों समेत 150 से ज्यादा लोग भाग ले रहे थे। उन्होंने कहा कि मृतकों में सैन्य शासन विरोधी सशस्त्र समूहों और अन्य राजनीतिक संगठनों के नेता भी शामिल हैं।


TAGGED:
Share This Article