Highlight : मसूरी को मिलेगी जाम के झाम से राहत, पहली बार संचालित की जाएगी शटल सेवा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मसूरी को मिलेगी जाम के झाम से राहत, पहली बार संचालित की जाएगी शटल सेवा

Yogita Bisht
2 Min Read
जाम से राहत

मसूरी में अक्सर सीजन के दौरान भारी ट्रैफिक जाम की समस्या देखने को मिलती है। लेकिन अब मसूरी में ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलने जा रही है। जिले में पहली बार शटल सेवा शुरू की जा रही है। किंक्रैग से लाइब्रेरी चौक और पिक्चर पैलेस तक 2 हाई एंड बसों की शटल सेवा की कवायद शुरू हो गई है।

मसूरी को मिलेगी ट्रैफिक जाम से राहत

मसूरी में ट्रैफिक जाम की समस्या आम है। इस से अक्सर यहां आने वाले पर्यटकों के साथ ही स्थानीय निवासियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने पर्यटन नगरी मसूरी में किंक्रैग पार्किंग को फिर से शुरू किए जाने की कवायद शुरू कर दी है। ज़िलाधिकारी ने अधिकारियों को इसके लिए किंक्रैग पार्किंग से पुस्तकालय एवं पिक्चर पैलेस तक शटल बस सेवा शुरू किए जाने के निर्देश दिए हैं।

Mussoorie

उन्होंने 10 दिन के अन्तर्गत टैण्डर प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए पुलिस विभाग को किंक्रैग में अपना ऑफिस सेटअप कम्प्यूटर नेटवर्क स्थापित किए जाने के भी निर्देश दिए। पुलिस के पास सभी होटलों की अधिकतम पार्किंग सीमा की जानकारी रहेगी। किसी होटल की पार्किंग फुल होने के उपरांत वाहनों को किंक्रैग में ही रोका जाएगा। किंक्रैग से आगे शटल सेवा के माध्यम से भेजा जाएगा।

डीएम ने दिए व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के निर्देश

जिलाधिकारी ने एसपी ट्रैफिक को दिए इस व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस को जो भी संसाधन की आवश्यकता हो, इसके लिए फंडस जिलाधिकारी त्वरित उपलब्ध कराएगें। उन्होंने उप जिलाधिकारी मसूरी, पुलिस अधीक्षक यातायात और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मसूरी को दिए जल्द कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।