Big News : मसूरी: पटरी व्यापारी ने गटका जहर, नगर पालिका अध्यक्ष पर लगा आरोप - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मसूरी: पटरी व्यापारी ने गटका जहर, नगर पालिका अध्यक्ष पर लगा आरोप

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
breaking uttrakhand news

breaking uttrakhand newsमसूरी: मसूरी में एक पटरी व्यापारी ने जहर गटक लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार पटरी व्यापारी लंबे समय से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों को अनसुना कर दिया गया। नगर पालिका की ओर से माल रोड से पटरी व्यवसायियों को हटाने के बाद मंगलवार को एक पटरी व्यापारी ने जहर गटक लिया।

पालिका सभासद गीता का कहना है कि मसूरी में इस तरह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पटरी व्यापारी अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। आरोप लगाया कि नगर पालिका अध्यक्ष उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हैं। साथ ही कहा कि पालिका अध्यक्ष पटरी व्यापारियों की मांगें मानने के बजाय पालिका में कर्मचारियों से काम ठप कराने की धमकी दे रहे हैं।

जरह गटकने वाले व्यापारी अंकुर सैनी के भाई सौरभ सैनी ने नगरपालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता पर आरोप लगाया कि उन्होंने यह कहा था कि माल रोड पर पट्टी लगाने के बजाय जहर खा कर मर जाओ। मसूरी में नगर पालिका कर्मचारी कार्यबहिष्कार कर रहे हैं, तो दूसरी ओर पटरी व्यापारी आंदोलन कर रहे हैं।

Share This Article