Dehradun : UCC के विरोध में आया मुस्लिम संगठन, बताया धर्म विशेष के विरुद्ध - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

UCC के विरोध में आया मुस्लिम संगठन, बताया धर्म विशेष के विरुद्ध

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
UCC KA VIRODH

उत्तराखडं में इन दिनों यूनिफार्म सिविल कोड (यूसीसी) का मुद्दा चर्चाओं में बना हुआ है। विपक्षी दल ने भी अब यूसीसी के विरोध में आना शुरू कर दिया है। वहीं देहरादून में आज मुस्लिम संगठन ने यूसीसी के विरोध में उतर आए।

कैबिनेट बैठक में दी जाएगी UCC को मंजूरी

बता दें यूसीसी के लिए गठित विशेषज्ञ समिति ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंप दी है। आज शाम को सीएम धामी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में यूसीसी ड्राफ्ट रिपोर्ट को मंजूरी दी जाएगी। जिसके बाद बिल को छह फरवरी को विधानसभा में पेश किया जाएगा।

UCC के विरोध में आया मुस्लिम संगठन

रविवार को यूनिफार्म सिविल कोड के विरोध में पलटन बाजार स्थित जामा मस्जिद में मुस्लिम सेवा संगठन द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता शहर काजी मोहम्मद अहमद कासमी द्वारा की गई। शहर काजी मोहम्मद अहमद कासमी ने कहा कि यूसीसी केवल धर्म विशेष के विरुद्ध है। इसमें मुस्लिम समाज द्वारा दिए गई आपत्तियों तथा मुस्लिम समाज द्वारा दिए गए सुझावों को भी कोई जगह नहीं दी गई है।

UCC को बताया संविधान के विरुद्ध

बैठक में मौजूद मुफ्ती रईस ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लाया जाने वाला यह कानून संविधान के विरुद्ध है। क्योंकि आर्टिकल 25 के तहत हर धर्म को मानने वाले व्यक्ति को अपने धर्म पर चलने की आजादी है। मुफ्ती रईस ने कहा सर्वप्रथम तो केंद्र सरकार द्वारा संविधान में संशोधन किया जाने के बाद ही यूसीसी लागू किया जा सकता है। वरना दो कानून आपस में टकराएंगे।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।