Purola मामले पर मुस्लिम विधायकों ने की सीएम से मुलाकात

Purola news मामले पर मुस्लिम विधायकों ने की सीएम से मुलाकात, मुख्यमंत्री बोले कानून हाथ में न लें

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
cm dhami sakht

Purola uttarkashi में नाबालिग लड़की को भगाने की कोशिश मामला में तनाव दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के ट्वीट के बाद माहौल और गरमा गया। गरमाये माहौल के बीच 15 जून जो बुलाई गई महापंचायत रोकने के लिए डीएम सोमवार को पुरोला पहुंचे। दोनों समुदाय को समझाने के बाद भी कोई बात नहीं बनी।

मुस्लिम विधायकों ने की सीएम से मुलाकात

दूसरी ओर purola मामले में कुछ मुस्लिम विधायकों ने सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। सीएम ने साफ कहा किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें विशेष समुदाय के व्यापारियों के उत्तरकाशी से पलायन का मामला अब सांप्रदायिक रंग लेता जा रहा है।

ओवैसी के ट्ववीट के बाद गर्माया मामला

महापंचायत और समुदाय विशेष के लोगों के पलायन के मामले पर असदुद्दीन ओवैसी के ट्वीट के बाद मामला और गर्मा गया। असदुद्दीन ओवैसी ने ट्ववीट में लिखा “15 जून को होने वाली महा पंचायत पर तुरंत रोक लगाई जाए। वहां रह रहे लोगों को सुरक्षा प्रदान की जाए। वहां से पलायन कर गए लोगों को वापस बुलाने का इंतजाम किया जाए। भाजपा सरकार का काम है कि गुनहगारों को जेल भेजे और जल्द अमन कायम हो।”

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।