National : Smriti Irani की मदीना यात्रा को देख भड़के मुस्लिम कट्टरपंथी, मूर्ति पूजा वाले यहां नहीं आ सकते - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Smriti Irani की मदीना यात्रा को देख भड़के मुस्लिम कट्टरपंथी, मूर्ति पूजा वाले यहां नहीं आ सकते

Renu Upreti
2 Min Read
Muslim fundamentalists enraged after Smriti Irani's visit to Madina
Smriti Irani

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री Smriti Irani ने मंगलवार को तीसरे हज और उमरा सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में भाग लिया। उन्होनें क्षेत्र के उप राज्यपाल और हज और उमरा मंत्री के साथ भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाओं और सेवाओं में सुधार के लिए सहयोग करने पर चर्चा की। इस दौरान ईरानी के साथ राज्य मंत्री वी मुरलीधरन भी थे। वहीं स्मृति ईरानी ने मुस्लिमों के सबसे पवित्र शहरों में शुमार मदीना का दौरा किया है। ऐसा पहली बार है जब मदीना शहर में कोई गैर मुस्लिम भारतीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा है। उनकी इस यात्री की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आन के बाद मुस्लिम कट्टरपंथियों ने सऊदी अरब पर निशाना साधा है।

Smriti Irani ने अपनी यात्रा को किया साझा

Smriti Irani ने अपनी मदीना यात्रा को लेकर एक्स पर लिखा कि आज मदीना की ऐतिहासिक यात्रा की, इस्लाम के  सबसे पवित्र शहरों में से एक पैगंबर की मस्जिद अल नवबी, उहुद के पहाड़ और क्यूबा मस्जिद, इस्लाम की पहली मस्जिद की परिधि की यात्रा शामिल है। उनकी इस पोस्ट को देख मुस्लिम कट्टरपंथी आग बबूला हो गए हैं। जिसे बाद उन्होनें सऊदी प्रिंस को कोसना शुरु किया।

Smriti Irani’s visit to Madina

केंद्रीय मंत्री Smriti Irani की आलोचना

भारतीय केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की आलोचना करने वालों का कहना है कि सऊदी अरब को एक गैर मुस्लिम महिला को मदीना की यात्रा करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए थी। इसके लिए सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद को भी जमकर कोस रहे हैं।

मुस्लिम कट्टरपंथी ने स्मृति ईरानी को कोसा

एक मुस्लिम कट्टरपंथी ने स्मृति ईरानी के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा कि भारत का एक हिंदू राजनेता मदीना में क्या कर रहा है? बीजेपी राजनेता को हिंदुत्व विचारधारा को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है? पैगंबर ने इस क्षेत्र में मूर्ति पूजा करने वालों को आने से स्पष्ट रूप से मना किया था, ये शहर केवल मुसलमानों के लिए हैं। यहां और कोई नहीं आ सकता।

Share This Article