Big News : करवाचौथ पर हत्या से दहला पिथौरागढ़, मामूली विवाद को लेकर पीट-पीट कर उतार दिया मौत के घाट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

करवाचौथ पर हत्या से दहला पिथौरागढ़, मामूली विवाद को लेकर पीट-पीट कर उतार दिया मौत के घाट

Yogita Bisht
2 Min Read
MURDER

करवाचौथ के दिन बुजुर्ग की हत्या से पूरा पिथौरागढ़ दहल गया। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मामूली विवाद पर और एक व्यक्ति ने बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने कुछ ही घटों में हत्या का खुलासा कर एक नाबालिग सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

करवाचौथ पर हत्या से दहला पिथौरागढ़

रविवार को पिथौरागढ़ के ग्राम बूंगा, मर्सोली स्थित एक मकान की छत पर एक व्यक्ति का शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की शिनाख्त 55 वर्षीय राजेंद्र पटियाल देवी दत्त पटियाल, निवासी बूंगा, मर्सोली, पिथौरागढ़ के रूप में हुई।

मामूली कहासुनी बनी हत्या की वजह

इस पूरे मामले में मृतक के पुत्र अनिल पटियाल ने पुलिस को तहरीर दी और हत्या की आशंका जताई। जिसके बाद पुलिस ने कोतवाली में धारा 103 (1), 238(a) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि मृतक और दो अन्य व्यक्तियों के बीच एक दिन पहले कहासुनी हुई थी। जब इस एंगल से पुलिस ने जांच की तो पता चला कि मामूली कहासुनी झगड़े में बदल गई।

पीट-पीट कर बुजुर्ग को उतार दिया मौत के घाट

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया। पुलिस ने 35 वर्षीय अर्जुन प्रसाद पुत्र मदन राम, निवासी मर्सोली, पिथौरागढ़ को हिरासत में लिया। इसके साथ ही 17 साल के एक किशोर को संरक्षण में लिया। जब दोनों से पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। दोनों ने बताया कि उनके बीच विवाद से वो आक्रोश में थे जिसके चलते उन्होंने राजेंद्र पटियाल को डंडो और लात-घूंसों से पीट-पीट कर मार डाला।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।