Tehri Garhwal : मुनि की रेती : पुलिस को देखकर घबराया तस्कर, खुद ही उगला सब - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मुनि की रेती : पुलिस को देखकर घबराया तस्कर, खुद ही उगला सब

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsटिहरी गढ़वाल: बीते दिन थाना मुनि की रेती ने एक स्मैक तस्कर युवक को 5.50 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कियाl

बता दें कि बीते दिन मुनिकीरेती पुलिस को खारा स्रोत पार्किंग के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमता दिखाई दिया। शक जाहिर होने पर पुलिस ने युवक को रोककर पूछताछ की तो आरोपी डर गया और उसने अपने पास अवैध स्मैक का होना बात कही। जिसके बाद उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए थाना मुनी की रेती पर अभियुक्त कपिल पवार पुत्र श्री सरोप पवार निवासी बहुगुणा मार्ग वार्ड नंबर 14 ढलवाला मुनी की रेती जिला टिहरी गढ़वाल उम्र 27 वर्ष के विरुद्ध थाना मुनिकीरेती पर मुं0 अ0 सं027/2020 अंतर्गत धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गयाl अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया हैl

पुलिस टीम
1-एस आई अंशुल अग्रवाल
2-कॉन्स्0 325 सीपी पंचम प्रकाश 3-हेड कांस्टेबल 34 सीपी योगेंद्र चौहान (सीआईयू)

Share This Article