बिग बॉस फेम और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी(Munawar Faruqui) ने दूसरी बार निकाह कर लिया है। बता दें की बीते दिनों से मुनव्वर की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर फैल रही थी। कहा जा रहा था की मुनव्वर ने महजबीन कोटवाला(Mehzabeen Coatwala) से शादी रचा ली है। लेकिन कोई फोटोज सामने नहीं आई थी। लेकिन अब सोशल मीडिया पर दोनों मुनव्वर और महजबीन की शादी के बाद तस्वीरें सामने आई है। ऐसे में अब ये कन्फर्म हो गया है की दोनों ने गुपचुप निकाह रचा लिया है।
Munawar Faruqui ने किया दूसरी बार निकाह
सोशल मीडिया पर Munawar Faruqui और Mehzabeen Coatwala की तस्वीरें वायरल हो रही है। जहां एक फोटो में दोनों को केक काटते हुए देखा जा सकता है। शेयर की गई इन तस्वीरों में दोनों पोज़ देते हुए नज़र आए। इन फोटोज में फैंस कपल को बधाई दे रहे हैं। खबरों की माने तो मुनव्वर फारूकी अभी लोनावला है। वो अपने बेटे मिकेल का बर्थडे सेलिब्रेट करने गए है। बता दें उनके बेटे की बर्थडे पार्टी है। जहां परिवार के लोगों के साथ करीबी दोस्त भी इस पार्टी में शामिल होंगे।
रिसेप्शन होस्ट करेंगे मुनव्वर
भले ही मुनव्वर ने गुप चुप शादी कर ली है। लेकिन खबरों की माने तो तो वो एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होस्ट करने वाले है। जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारें शामिल होंगे। इस पार्टी में सलमान खान भी शिकरत कर सकते है।
हिना खान ने मुनव्वर के निकाह का दिया हिंट
बता दें की एक्ट्रेस हिना खान ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से मुनव्वर के निकाह का हिंट दिया। उन्होंने स्टोरी पर मेरे यार की शादी है गाना बजा रखा था। बता दें की 26 मई को मुनव्वर फारूकी और महजबीन कोटवाला ने आईटीसी ग्रैंड सेंट्रल में निकाह कर लिया था।