Trending : बाल-बाल बची महिला की जान, उतरते समय चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसी, वीडियो वायरल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बाल-बाल बची महिला की जान, उतरते समय चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसी, वीडियो वायरल

Uma Kothari
2 Min Read
mumbai train viral video

मुंबई के बोरीवली रेलवे स्टेशन से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। जहां पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक महिला ट्रेन से उतरने के दौरान अपना संतुलन खो बैठी और सीधे ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई। लेकिन वहां तैनात रेलवे पुलिस कर्मचारी ने तुरंत हरकत में आते हुए महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस बहादुरी भरे काम के लिए रेलवे सुरक्षाकर्मी की जमकर तारीफ हो रही है।

रेलवे पुलिस कर्मचारी ने बचाई जान

ये पूरी घटना CCTV में कैद हो गई। जिसका फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही महिला ट्रेन से उतरने की कोशिश करती है वो अचानक नीचे गिर जाती है। वहां मौजूद रेलवे सुरक्षाकर्मी ने बिना वक्त गंवाए महिला को खींचकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। रेल मंत्रालय ने भी इस घटना का वीडियो एक्स (ट्विटर) पर साझा करते हुए यात्रियों से चलती ट्रेन में चढ़ने-उतरने से बचने की अपील की है।

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

इस बहादुरी भरी घटना को देखकर लोगों ने रेलवे सुरक्षाकर्मी की जमकर सराहना की। एक यूजर ने लिखा, “ऐसे सतर्क और समर्पित RPF अधिकारियों को उनके त्वरित एक्शन के लिए सम्मानित किया जाना चाहिए। इससे न सिर्फ उनका मनोबल बढ़ेगा बल्कि दूसरों को भी प्रेरणा मिलेगी।”
तो वहीं कुछ लोगों ने इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए ट्रेनों में स्वचालित दरवाजे यानी ऑटोमेटिक डोर्स लगाने की मांग भी की।

यात्रियों के लिए रेलवे की अपील

रेलवे ने इस घटना के बाद सभी यात्रियों से अपील की है कि चलती ट्रेन में कभी भी चढ़ने या उतरने की कोशिश न करें। थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।

Share This Article