Sports : WPL Final: मुंबई इंडियंस बनी महिला प्रीमियर लीग की चैंपियन, दिल्ली को सात विकेट से हराकर जीता ख़िताब  - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

WPL Final: मुंबई इंडियंस बनी महिला प्रीमियर लीग की चैंपियन, दिल्ली को सात विकेट से हराकर जीता ख़िताब 

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
WPL MUMBAI INDIANS

 महिला प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को सात विकेट से हराकर फाइनल मुकाबला जीत लिया है। मुंबई ने WPL का पहला ख़िताब जीतकर इतिहास रच दिया हैं।

इस साल से वीमेन प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई। जिसमें पांच टीमें मुकाबले का हिस्सा थी। कल यानी रविवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली के बीच इस ख़िताब को लेकर निर्णायक मुकाबला था। जिसमें मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को सात विकेट से हरा दिया और यह ख़िताब अपने नाम कर लिया। मुंबई ने WPL का पहला खिताब जीत लिया।  

टॉस जीतकर दिल्ली ने बल्लेबाजी का किया फैसला

दिल्ली ने फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसमें वह 20 ओवर में 131 रन ही बना पाए। दिल्ली की कप्तान मेग लेनिंग ने 35 रनों की पारी खेली। मेग लेनिंग के अलावा कोई भी बल्लेबाज खास रन नहीं बटोर पाया। बल्लेबाज शेफाली वर्मा फाइनल में मात्र 11 रन ही बना पाई। तो वही ऐलिस कैप्सी शून्य पर आउट हो गई। आखरी में शिखा पांडे और राधा यादव की साझेदारी  की बदौलत टीम का स्कोर 100 के पार पंहुचा ।  

अगर बात करें गेंदबाजी की तो मुंबई की इस्सी वोंगऔर हेली मैथ्यूज ने 3 -3 विकेट चटकाए। साथ ही अमेलिया ने भी दो विकेट लिए। दिल्ली की कप्तान रन आउट के चलते अपना विकेट गवा बैठी। फाइनल मुकाबले में मुंबई ने शानदार गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी कमाल की।    

मुंबई ने की धमाकेदार बल्लेबाजी

लक्ष्य का पीछा करके मुंबई ने बड़ी ही आसानी से 3 विकेट खोकर 134 रन बना लिए। जिसमें नेट सीवर ब्रंट ने अर्धशतकीय पारी खेली। साथ ही वह अंत तक नाबाद रही जहा उन्होंने 55 गेंदों में 60 रन बनाए। तो वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 37  रनों की पारी खेली।  हीली मैथ्यूज 13 रन बनाकर आउट हुई तो वही यास्तिका भाटिया ने चार रन बनाए। नताली और अमेलिया के बीच 39 रन की साझेदारी हुई। इसी के साथ हरमनप्रीत की टीम ने WPL  का पहला खिताब अपने नाम किया।

Share This Article