Business : निवेशकों की बल्ले -बल्ले!, 1 लाख का शेयर बना 24 लाख का, जिसने खरीदा उसे मिला छप्परफाड़ रिटर्न - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

निवेशकों की बल्ले -बल्ले!, 1 लाख का शेयर बना 24 लाख का, जिसने खरीदा उसे मिला छप्परफाड़ रिटर्न

Uma Kothari
2 Min Read
multibagger-stock-a-lakh-give-24-lakh-rupees

Share Market को कई लोग किस्मत का खेल मानते हैं। कभी एक स्टॉक डुबा देता है तो कभी कोई चुपचाप ऐसा उछलता है कि उम्मीद से भी ज्यादा रिटर्न दे जाता है। ऐसी ही एक कहानी है Big Bloc Construction नाम की कंपनी की। जिसने बीते कुछ सालों में निवेशकों को छप्परफाड़ मुनाफा दिया है।

इस कंपनी का 1 लाख का शेयर बना 24 लाख का

Big Bloc Construction कंपनी का नाम शायद आपने ज़्यादा न सुना हो। लेकिन ये देश की एकमात्र लिस्टेड कंपनी है जो ऑटोक्लेव्ड एरेटेड कंक्रीट (AAC) ब्लॉक्स बनाती है। अप्रैल 2020 में इस कंपनी का शेयर सिर्फ 2.81 रुपये पर था। अब यही Share 67 रुपये पार कर चुका है। यानी अगर किसी ने उस वक्त 1 लाख रुपये इस स्टॉक में लगाए होते तो आज वो रकम करीब 24 लाख रुपये बन गई होती।

इस शेयर का रिकॉर्ड हाई वेल्यू

इतना ही नहीं 16 अक्टूबर 2024 को इस Multibagger Stock ने 148.50 रुपए का रिकॉर्ड हाई भी छू लिया था। हालांकि इसके बाद थोड़ी गिरावट आई और फरवरी 2025 में ये 58.90 रुपए तक आ गया। कंपनी की शुरुआत 2015 में हुई थी। आज AAC ब्लॉक्स की मैन्युफैक्चरिंग में इसे भारत की टॉप कंपनियों में गिना जाता है।

मिला छप्परफाड़ रिटर्न

इसकी सालाना प्रोडक्शन क्षमता 1.3 मिलियन क्यूबिक मीटर है। 2021 में कंपनी ने अपने स्टॉक को 5 हिस्सों में स्प्लिट कर दिया था। जिससे फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 2 रुपए हो गई। जुलाई 2024 में कंपनी ने एक और तोहफा दिया। हर एक शेयर पर एक बोनस शेयर का ऐलान।

डिस्क्लेमर: ये जानकारी केवल सामान्य जागरूकता के लिए है। Share Market में निवेश जोखिम से भरा होता है। इसलिए कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से ज़रूर बात करें। हम निवेश की कोई सिफारिश नहीं करते।

Share This Article