Entertainment : Mukesh Ambani बने डॉन, शाहरुख के डायलॉग मारते आए नज़र, फिर इस इंसान ने की बोलती बंद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Mukesh Ambani बने डॉन, शाहरुख के डायलॉग मारते आए नज़र, फिर इस इंसान ने की बोलती बंद

Uma Kothari
2 Min Read
mukesh ambani Performance Video shahrukh khan dialogue

Mukesh Ambani Performance Video: रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के प्री-वेडिंग फंक्शन रविवार यानी तीन मार्च को समाप्त हो गए। इसी साल दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

दोनों के प्री-वेडिंग फंक्शन गुजरात के जामनगर में हुए। जहां दुनियाभर से सेलेब्स इस फंक्शन में शामिल हुए। ऐसे में सोशल मीडिया पर इस फंक्शन की फोटोज और वीडियो काफी वायरल हो रही हैं। इस दौरान अनंत के माता-पिता मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने भी शानदार परफॉर्मेंस दी।

anant-ambani-and-radhika-merchant-will-host-their-pre-wedding-festivities-in-jamnagar-photo

Mukesh Ambani बने डॉन

3 दिन चले इस फंक्शन में ग्लोबल स्टार रिहाना से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने बेहतरीन परफॉरमेंस दी। ऐसे में दूल्हे के माता-पिता यानी मुकेश और नीता अंबानी ने भी अपनी परफॉरमेंस से सभी को खुश कर दिया। सोशल मीडिया पर दोनों की एक वीडियो वायरल हो रही हैं। जिसमें मुकेश किंग खान की फिल्म डॉन के डायलॉग बोलते दिखाई दिए।

Mukesh Ambani की इस शख्स ने की बोलती बंद

वीडियो में ब्लैक सनग्लासेस पहने मुकेश अंबानी डॉन की तरह बैठे नज़र आए। जिसके बाद वो शाहरुख की फिल्म डॉन का डायलॉग बोलते है। मुकेश कहते है “डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।” जिसके बाद वीडियो में नीता अंबानी की एंट्री होती है। जिसमें वो बोलती है “लेकिन मैंने इस डॉन को पकड़ लिया है। बचपन से लेकर अभी तक हमने अपने बेटे को बड़ा किया है, आज अनंत की सेरेमनी है।”

सोशल मीडिया पर वायरल (Mukesh Ambani Performance Video)

इसके बाद मुकेश कहते हैं- “येस बॉस, मेरी जिंदगी में डॉन एक ही थी, एक ही है और एक ही रहेगी।” कपल का ये क्यूट वीडियो सभी गेस्ट को काफी पसंद आया। साथ ही सोशल मीडिया पर भी दर्शकों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है।

Share This Article