Badrinath News: मुकेश अंबानी ने बद्रीनाथ में पांच करोड़ का दान किया

Badrinath news: बदरीनाथ धाम पहुंचे उद्योगपति मुकेश अंबानी, किया पांच करोड़ रुपये का दान

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
mukesh ambani in badrinath dham

Badrinath news: बिजनेसमैन मुकेश अंबानी उत्तराखण्ड आए हुए है। जहां वो बदरीनाथ धाम पहुंचे। धाम पहुंचने के बाद मंदिर के पुजारी ने मुकेश अंबानी से विशेष पूजा अर्चना कराई। बद्रीनाथ के दर्शन कर उन्होंने मंदिर समिति को पांच करोड़ रुपये की राशि दान की है।

सुरेश रैना भी आए थे बद्री विशाल (Badri Vishal)

आजकल Badrinath-Kedarnath Dham में सेलिब्रिटीज, स्पोर्ट्समैन आदि वीआईपी लोगों का आना जाना लगा हुआ है। बता दें की बुधवार को क्रिकेटर सुरेश रैना भगवान बद्री विशाल के दर्शन के लिए बदरीनाथ धाम पहुंचे थे।

जहां बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) के प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी ने क्रिकेटर का वहां पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। क्रिकेटर ने धाम पहुंचकर रावल से आशीर्वाद भी लिया और पूजा अर्चना की। उन्होंने देश की खुशहाली की कामना की।

मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक यादव भी पहुंचे बदरीनाथ

मुकेश अंबानी, सुरेश रैना के अलावा बुधवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक यादव बाबा Badrinath Dham के दर्शन करने पहुंचे थे। प्रतीक ने पूजा अर्चना के बाद ब्रह्मकपाल में पिता स्व. मुलायम सिंह यादव और मां साधना यादव का पिंडदान किया।

Share This Article