Big News : देहरादून से बड़ी खबर : जिम ट्रेनर प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, पुलिस से बोली- मैं इससे प्यार करती हूं - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून से बड़ी खबर : जिम ट्रेनर प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, पुलिस से बोली- मैं इससे प्यार करती हूं

Reporter Khabar Uttarakhand
7 Min Read
pankaj bhatt murder case

Dehradun big breaking

इस वक्त की बड़ी खबर देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र से है जी हां बता दें कि रायपुर में एक महिला ने अपने जिम ट्रेनर प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया वहीं पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने प्रेमी को हत्या के षड्यंत्र के तहत गिरफ्तार किया है।

आपको बता देंगे 28 मई को अस्पताल के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि यहां पंकज भट्ट पुत्र दिनेश भट्ट निवासी राज राजेश्वरी एनक्लेव नथुवाला (उम्र 43) की मौत हो गई है। उक्त डेथ मेमो की जांच में चौकी प्रभारी बालावाला जगमोहन सिंह राणा अस्पताल पहुंचे एवं अस्पताल में जाकर पंचायत नामा पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई। उक्त प्रकरण के सम्बंध में 29 मई को मृतक की मां पुष्पा भट पत्नी स्वर्गीय दिनेश चंद्र भट्ट ने पुलिस को तहरीर सौंपी थी और पुलिस ने धारा 302/120b के तहत मुकदमा दर्ज किया था और जांच में जुट ग ई थी।

मामले की जांच थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी द्वारा प्रारम्भ की गई। सर्वप्रथम घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और घटनास्थल पर जाकर मुकदमे की वादिनी पुष्पा भट्ट से पूछताछ की गई। वादिनी पुष्पा भट्ट ने बताया कि उसका बड़ा बेटा पंकज अपनी पत्नी विजयलक्ष्मी और 4 वर्ष की बेटी आज्ञा के साथ इसी घर के निचले फ्लोर पर रहता था। छोटा बेटा पारस अपनी पत्नी एवं मेरे साथ ऊपर वाले फ्लोर पर रहता था। पंकज भट्ट की शादी वर्ष 2006 में हुई थी लेकिन शादी के बाद से ही विजयलक्ष्मी एवं पंकज में आपसी झगड़े होते रहते थे। मृतक की मां ने बताया कि उनकी बहू विजया का किसी दीपक नाम के लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और पंकज भट्ट ने अपनी पत्नी के पास दो मोबाइल भी पकड़े थे जिनमें उस लड़के के साथ इसकी कई फोटो थी। मृतक की मां पुष्पा ने बताया कि उसके बेटे पंकज की पत्नी विजयलक्ष्मी ने ही अपने प्रेमी दीपक के साथ मिलकर इसको कुछ खिलाया है।

मृतक की पत्नी विजयलक्ष्मी से उनके घर पर जाकर पूछताछ की गई प्रथम दृष्टया पूछताछ में उसने आरोपों से इनकार किया और बताया कि घटना के दिन रात को अचानक 1 बजे पति को देखा तो वह बेहोश पड़े हुए थे थी जिसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई। मृतक की पत्नी के बयानों में विरोधाभास नजर आया। पुलिस टीम द्वारा जां करते हुए तुरंत मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी की कॉल डिटेल रिकॉर्ड मंगवाई गई एवं कॉल डिटेल रिकॉर्ड की जां की गई।

पुलिस टीम द्वारा 29 मई रात ही तुरंत पूछताछ के लिए दीपक पुत्र राम चंद्र निवासी अमल अतर्रा थाना रायपुर को पूछताछ के लिए थाने पर लाया गया। थाने पर दीपक ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया।

दीपक ने पूछताछ में बताया कि उसका और विजयलक्ष्मी का वर्ष 2018 से मिलना जुलना है और वह जिम ट्रेनर है जहां 2018 में ही उसकी मुलाकात विजय लक्ष्मी से बॉडी टेंपल जिम में हुई थी। तभी से दोनों की दोस्ती हो गई थी एवं कुछ दिनों पहले ही विजयलक्ष्मी ने दीपक को बताया कि उसके पति को उनके अफेयर के बारे में पता चल गया है। विजयलक्ष्मी दीपक से बार बार मिलना चाहती थी। विजयलक्ष्मी ने दीपक को कहा कि मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकती हूं और इस पर विजयलक्ष्मी ने कहा कि तुम मेरे घर आ जाया करो। 26 मई को दीपक का जन्मदिन था विजयलक्ष्मी ने दीपक से नींद की गोली मंगवाई। दीपक ने अपने दोस्त के माध्यम से नींद की गोली लेकर विजयलक्ष्मी को दी। 26 मई को दीपक अपने दोस्तों के साथ अपने जन्म दिन में बिजी होने के कारण 26 तारीख को  विजयलक्ष्मी के घर नहीं जा पाया। 27 मई को रात विजयलक्ष्मी ने योजनानुसार दीपक से बात कर अपने पति को अत्यधिक नींद की गोली खिला दी और उसके बाद दीपक उसके घर आया। रात में विजय लक्ष्मी के पति पंकज भट्ट की अत्यधिक नींद की गोली खिलाने के कारण मौत है गई जिस बात को विजया ने अपने घर वालो से छुपाई। विजयलक्ष्मी एवं दीपक की कॉल डिटेल रिकॉर्ड खगाली गई तो घटना के रात में 26 कॉल एक दूसरे को की हुई है। काल डिटेल के अनुसार भी  दीपक रात 11 बजे से 12:30 बजे तक बजे तक विजयलक्ष्मी के घर पर मौजूद रहा।दीपक उपरोक्त को मुकदमा अपराध संख्या 304 /2021 धारा 302 120 बी भा द वि के तहत गिरफ्तार किया गया

विजयलक्ष्मी को आज 30 मई को पूछताछ के लिए थाने पर लाया गया।विजयलक्ष्मी उर्फ विजया पत्नी स्वर्गीय पंकज भट्ट निवासी राजराजेश्वरी एनक्लेव नथुआवाला थाना रायपुर उम्र करीब 35 वर्ष से थाना रायपुर पर गहनता से पूछताछ की गई जिस ने पूछताछ में बताया कि साहब मुझसे गलती हो गई है।मैने अपने पति को अधिक नींद की गोलियां दी थी जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने कबूला कि उस रात प्रेमी उसके घर आया था और उसके जाने के बाद मैंने अपनी सास को उठाया कि पंकज बेहोश हो गया है।

महिला ने अपना जुर्म कबूल ते हुए कहा कि वह अपने पति पंकज भट्ट से ही छुटकारा चाहती थी इसीलिए उसको अधिक नींद की गोली दी। महिला ने कहा कि मैं दीपक से प्यार करती हूं और साल 2018 से दीपक के साथ मेरे संबंध हैं।मृतक पंकज भट्ट की पत्नी विजयलक्ष्मी उर्फ विजया को धारा 302 /120 बी ipc के तहत आज दिनांक 30 मई को थाने पर ही गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

1. दीपक पुत्र रामचन्द्रनिवासी आमवाला तरला थाना रायपुर उम्र 25 ब्यवसाय जिम ट्रेनर

2. विजय लक्मी पत्नी पंकज भट निवासी नत्थुवावाला थाना रायपुर उम्र 35

पुलिस टीम

सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर, नरेंद्र पंत क्षेत्राधिकारी मसूरी, दिलबर सिंह नेगी थानाध्यक्ष रायपुर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक आशीष रावत, उपनिरीक्षक जगमोहन सिंह राणा, उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, उप निरीक्षक सुमेर, आरक्षी किशन पाल सिंह , आरक्षी महेश उनियाल, आरक्षी सुनील पवार, महिला आरक्षी सिंपल

Share This Article