Highlight : RCB के ड्रेसिंग रूम में हुआ MS Dhoni का स्वागत, चाय की चुस्‍की लेते आए नजर, देखिए वायरल वीडियो - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

RCB के ड्रेसिंग रूम में हुआ MS Dhoni का स्वागत, चाय की चुस्‍की लेते आए नजर, देखिए वायरल वीडियो

Uma Kothari
2 Min Read
MS DHONI VIRAL VIDEO mahi_chai

शनिवार यानी 18 मई को एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स(RCB vs CSK) के बीच प्लेऑफ की जंग होने वाली है। इस हाई वोल्‍टेज मैच को जो भी टीम जीतेगी वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बन जाएगी। ऐसे में ये मुकाबला काफी एहम होने वाला है। ऐसे में इस मैच से पहले एम एस धोनी(MS Dhoni) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में धोनी मैच से पहले चाय की चुस्‍की लेते नज़र आ रहे हैं।

RCB के ड्रेसिंग रूम में हुआ MS Dhoni का स्वागत

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें MS Dhoni ने आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में नज़र आए। जहां वो चाय का आनंद उठाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है की RCB का एक सदस्य डिस्‍पोजल ग्‍लास लेकर खड़े हुए एमएस धोनी को चाय दे रहा है। इस वीडियो को RCB ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, ”बेंगलुरु में स्‍वागत है माही।”

धोनी को पसंद है चाय

बता दें की एमएस धोनी को चाय काफी पसंद है। वो कई इंटरव्‍यू में इस बात को कह भी चुके है। धोनी को चाय पर बैठक काफी भाती है। सोशल मीडिया पर धोनी की इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें की धोनी का आईपीएल का ये सीजन आखिरी हो सकता है। उनके आईपीएल से संन्‍यास लेने की खबरें सुर्ख़ियों में है। तो वहीं सीएसके के बैटिंग कोच माइक हसी के मुताबिक वो कुछ और सीजन खेल सकते है।

Share This Article