Sports : MS Dhoni ने पवेलियन लौटते दौरान युवा फैन को दिया ये तोहफा, मैच से VIRAL PIC देखकर आप भी करेंगे धोनी की तारीफ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

MS Dhoni ने पवेलियन लौटते दौरान युवा फैन को दिया ये तोहफा, मैच से VIRAL PIC देखकर आप भी करेंगे धोनी की तारीफ

Uma Kothari
2 Min Read
MS DHONI

बीती रात रविवार को चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (CSK) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 20 रनों से हरा दिया। इस दौरान CSK के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी ने भी अंत में शानदार पारी खेली। आखिरी ओवर में धोनी लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्‍के लगाए। धोनी ने चार गेंदों में नाबाद 20 रनों की पारी खेली। ऐसे में अपनी पारी के बाद जब माही पवेलियन लौटे तो उन्होंने अपने जेस्चर से खूब तारीफे बटोरी।

VIRAL PIC में MS Dhoni ने युवा फैन को दिया ये तोहफा

दरअसल कल के मैच में जब मस धोनी अपनी पारी के बार पवेलियन लौट रहे थे। तब उन्होंने एक युवा फैन को एक गिफ्ट दिया। धोनी ने मैच बॉल फैन को उपहार में दे दी। ऐसे में ये पल कैमरे में कैद हो गया। सोशल मीडिया पर ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है। दर्शक उनके इस जेस्चर की खूब तारीफ कर रहे है।

MI vs CSK

चेन्नई ने मुंबई को 20 रनों से दी मात

बता दें की चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 206 रनों की पारी खेली। अंत में चार गेंद खेलने आए धोनी ने भी बोलर्स की धुनाई की। लखाय का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस छह विकेट गवाकर केवल 186 रन ही बना पाई।

Share This Article