Trending : पति को लात-घूंसों से कूटने वाली पत्नी अब मांग रही माफी, वीडियो वायरल होते ही बदला रंग, कहा ये - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पति को लात-घूंसों से कूटने वाली पत्नी अब मांग रही माफी, वीडियो वायरल होते ही बदला रंग, कहा ये

Uma Kothari
4 Min Read
satna-wife-beat-husband-video

अगर आप सोशल मीडिया चलाते है तो हाल ही में आपने एक पत्नी द्वारा पति की कुटाई वाला वीडियो जरूर देखा होगा। जिसमें एक पत्नी बेरहमी से अपने पति को पीट रही है और दूसरी महिला जो कि महिला की मां है उसे रोकती हुई नजर आ रही है। ऐसे में अब पत्नी को अपने किए पर पछतावा हो रहा है। वो माफी मांग रही है।

पति को लात-घूंसों से कूटने वाली पत्नी

बता दें कि पिटने वाले पति लोकेश ने अपनी सास, पत्नी और साले पर मारपीट का आरोप लागया है। मारपीट का CCTV वीडियो पुलिस के पास सबूत के तौर पर है। मारपीट के साथ ही आत्महत्या की धमकी देने का भी आरोप है। 7 अप्रैल को इस मामले में कोर्ट ने पेशी के आदेश दिए हैं। वीडियो वायरल होने के बाद अब पत्नी हर्षिता का बयान सामने आया है। जहां वो अपनी गलती को मान रही है। साथ ही पति से प्यार करने की बात भी कह रही है।

पत्नी की पिटाई पर पति हाथ जोड़कर करता रहा विनती

सोशल मीडिया पर ये मामला काफी वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में लोकेश माझी अपनी पत्नी हर्षिता रैकवार से बचने के लिए हाथ जोड़कर मिन्नतें करते नजर आ रहे हैं। लेकिन हर्षिता ने बिना किसी दया के उन्हें बुरी तरह पीटा। वीडियो के सामने आते ही सतना पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया और आरोपी पत्नी समेत उसकी मां और भाई को नोटिस जारी कर दिया।

https://twitter.com/MenTooSave/status/1907606734937690594

शादी के बाद से शुरू हुआ विवाद

लोकेश माझी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उनकी शादी जून 2023 में हर्षिता से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही पत्नी और उसके परिवार वाले दहेज की मांग करने लगे। लोकेश का दावा है कि हर्षिता ने कई बार झूठे केस में फंसाने की धमकी दी और उस पर शारीरिक हमला भी किया।

कैमरे में कैद हुई घटना, पुलिस तक पहुंचा मामला

लोकेश ने अपनी सुरक्षा के लिए घर में कैमरे लगवा लिए थे। 20 मार्च को जब फिर से मारपीट हुई। तो ये घटना रिकॉर्ड हो गई। इसके बाद उन्होंने पन्ना और सतना पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने BNS की धारा 296, 115(2), 351(3), 351(5) के तहत मामला दर्ज किया और अदालत ने 7 अप्रैल को आरोपियों को पेश होने का आदेश दिया है।

पत्नी ने अब मांगी माफी

वीडियो वायरल होने के बाद हर्षिता का बयान सामने आया, जिसमें उसने कहा कि, “मेरे पति ने मुझसे कुछ उल्टा-सीधा बोल दिया था, जिससे बहस हो गई। मैंने अपना मंगलसूत्र मांगा, लेकिन उन्होंने कहा कि उनके पास नहीं है। गुस्से में हाथ उठ गया। पर मैं अपने पति से बहुत प्यार करती हूं और उनके साथ ही रहना चाहती हूं।” इसके साथ ही हर्षिता ने सबके सामने हाथ जोड़कर और पैर पकड़कर माफी मांगी और कहा कि आगे से ऐसी गलती नहीं होगी।

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

इस मामले ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा बटोरी है। कई लोग पति की पिटाई वाले वीडियो पर नाराजगी जता रहे हैं। वहीं पत्नी के माफी मांगने वाले वीडियो को लेकर भी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

Share This Article