Big News : सांसद रमेश पोखरियाल निशंक पहुंचे सिलक्यारा, रेस्क्यू ऑपरेशन का लिया जायज़ा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सांसद रमेश पोखरियाल निशंक पहुंचे सिलक्यारा, रेस्क्यू ऑपरेशन का लिया जायज़ा

Yogita Bisht
2 Min Read
निशंक ने दौरा किया

शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी फिर से सिलक्यारा पहुंचे। उनके साथ सांसद रमेश पोखरियाल निशंक भी पहुंचे। उन्होंने सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का जायज़ा लिया।

सांसद रमेश पोखरियाल निशंक पहुंचे सिलक्यारा

उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए 12 दिन बाद भी जदोजहद जारी है। इसी बीच सांसद रमेश पोखरियाल वहां पहुंचे। उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन का जायज़ा लिया। इसके साथ ही उन्होंने टनल में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में जानकारी ली।

Ramesh pokhriyal nishank

सीएम धामी ने ली राहत-बचाव कार्यों की जिम्मेदारी

सीएम पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को उत्तरकाशी से हरिद्वार पहुंचे। जहां पर उन्होंने क्षेत्रीय निवेश कॉन्क्लेव में शिरकत की। इसके बाद सीएम धामी फिर से उत्तरकाशी पहुंच गए हैं। सीएम धामी ने टनल में चल रहे रेस्क्यू कार्यों की जानकारी ली।

Ramesh pokhriyal nishank

41 लोगों की बहुमूल्य जिंदगी को बचाने की जिम्मेदारी हमारी

सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तीव्र गति, एवं पूरी सावधानी के साथ अंतिम चरण के रेस्क्यू ऑपरेशन को संचालित किया जाए। उन्होंने कहा ये अत्यंत चुनौतीपूर्ण और जोखिम भरा रेस्क्यू अभियान है।

टनल में फंसे 41 लोगों की बहुमूल्य जिंदगी को बचाने की जिम्मेदारी हम सब पर है। अभियान में जुटे लोगों को पूरी दक्षता, क्षमता, तत्परता और सावधानी के साथ मिशन को कामयाब बनाने में दिन रात जुटे रहना होगा। इस काम के लिए संसाधनों की कोई भी कमी नहीं होने दी जाएगी।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।