National : सांसद गणेशमूर्ति का हार्ट अटैक से निधन, टिकट ने मिलने पर खाया था जहर! - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सांसद गणेशमूर्ति का हार्ट अटैक से निधन, टिकट ने मिलने पर खाया था जहर!

Renu Upreti
2 Min Read
MP Ganeshmurthy dies of heart attack
MP Ganeshmurthy dies of heart attack

तमिलनाडु के इरोड से मौजूदा सांसद MDMK के ए. गणेशमूर्ति का गुरुवार की सुबह निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार, आज सुबह 5.05 बजे कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हुआ। बता दें कि कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास करने के बाद 24 मार्च को उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद से उनका इलाज चल रहा है।

77 वर्षीय सांसद गणेशमूर्ति को रविवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे उनके परिजन अस्पताल लेकर आए। डॉक्टरों ने उनका चेकअप करने के बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया था और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा था। इरोड टाउन पुलिस ने पहले आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। वहीं, उन्होंने कहा कि अब इसे आत्महत्या से मौत के मामले में बदल दिया जाएगा।

कुमारवलासु गांव में होगा अंतिम संस्कार

अस्पताल के अधिकाकिरियों ने शव को पुलिस को सौंप दिया। जिसके शव को परीक्षण के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। पार्टी के सूत्रों ने मीडिया रिपोर्ट में बताया कि पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को यहां 15 किलोमीटर दूर कुमारवलासु गांव ले जाया जाएगा और वहीं उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

परिजनों ने जहर खाने का दावा किया

एक रिपोर्ट के अनुसार उनके परिजनों ने कहा कि सांसद ने कीटनाशक सल्फास जहर खा लिया था। रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सांसद ए गणेशमूर्ति ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए टिकट न दिए जाने के चलते आत्महत्या की कोशिश की थी। हालांकि, डॉक्टरों से ने इस पर कोई भी बयान देने से मना कर दिया है।

Share This Article