National : सांसद फारूक अब्दुल्ला ने भगवान राम के लिए कही ये बात, आंदोलन से जुड़े लोगों को बोला धन्यवाद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सांसद फारूक अब्दुल्ला ने भगवान राम के लिए कही ये बात, आंदोलन से जुड़े लोगों को बोला धन्यवाद

Renu Upreti
1 Min Read
MP Farooq Abdullah said this for Lord Ram

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस सांसद फारूक अब्दुल्ला ने अयोध्या में भगवान रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए बीजेपी, संघ परिवार समेत हिन्दू संगठनों को बधाई दी है। उन्होनें कहा कि भगवान राम का मंदिर खुलने वाला है जिसने भी ये कोशिश की है मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं।

धन्यवाद देने के साथ ही उन्होनें ये भी कहा कि भगवान राम केवल हिन्दूओं के नहीं है बल्कि पूरे विश्व क राम हैं, ये उनकी पुस्तकों में लिखा है। उन्होनें भाईचारे मोहब्बत और एक दूसरे की सहायता की बात की है।

आम लोगों की मौत के लिए सेना को जिम्मेदार ठहराया 

इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने पुंछ जिले में तीन आम लोगों की मौत के लिए शुक्रवार को सेना को जिम्मेदार ठहराया और उम्मीद जताई कि उनके परिवारों को न्याय मिलेगा। उन्होनें कहा कि हमारे रक्षा मंत्री यहां आए थे और उन्होनें कहा है कि वो इसकी जांच सुनिश्चित करेंगे और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के  खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

TAGGED:
Share This Article