National : मध्य प्रदेश में कांग्रेस को झटका, बीजेपी में शामिल हुई बीना की विधायक निर्मला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मध्य प्रदेश में कांग्रेस को झटका, बीजेपी में शामिल हुई बीना की विधायक निर्मला

Renu Upreti
2 Min Read
Bina MLA Nirmala joins BJP
Bina MLA Nirmala joins BJP

लोकसभा चुनाव के बाद मध्य प्रदेश के सागर में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। बीना से कांग्रेस की विधायक निर्मला सप्रे भाजपा में शामिल हो गई हैं। मुख्मंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में निर्मला ने सागर के राहतगढ़ में आयोजित सभा में बीजेपी की सदस्यता ली।

बता दें कि निर्मला सप्रे सागर जिले में कांग्रेस की इकलौती विधायक थी। अब उनके भाजपा में जाने से जिले में कांग्रेस का कोई विधायक नहीं बचा है। निर्मला सप्रे एससी वर्ग का प्रतिनिधित्व करती हैं, ऐसे में लोकसभा चुनाव के बीच उनका भाजपा में शामिल होना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

राहुल गांधी पर जमकर बोला हमला

रविवार को सीएम मोहन यादव ने पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी लता वानखेड़े के समर्थन में सुरखी विधानसभा के राहतगढ़ में चुनावी सभा की। इस सभा में मौजूद हजारों लोगों की भीड़ के सामने कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे भाजपा में शामिल हो गई।

इस दौरान चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होनें कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस की अच्छी-खासी सरकार चल रही थी, लेकिन जैसे ही राहुल गांधी को लॉन्च किया, सरकार चली गई और 115 सांसद रह गए। 2019 में फिर लॉन्च किया गया, पार्टी का अध्यक्ष बना दिया गया, लेकिन सिर्फ 52 सांसद रहे गए और उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ गया।

Share This Article