Big News : सांसद अजय भट्ट ने DIG अरुण मोहन जोशी को लिखा शिकायती पत्र, कार्रवाई की मांग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सांसद अजय भट्ट ने DIG अरुण मोहन जोशी को लिखा शिकायती पत्र, कार्रवाई की मांग

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news
Breaking uttarakhand news
देहरादून : सांसद अजय भट्ट ने डीआईजी और देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी को एक शिकायती पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की शिकायत लिखी है। दरअसल अजय भट्ट ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है की कुछ लोगों द्धारा सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री से असंतुष्ट विधायकों को उनकी शह पर दिल्ली कूच करने की बातें लिखी जा रही हैं। जिससे उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। ज्यादा जानकारी देते हुए डीआईजी देहरादून ने बताया की सांसद अजय भट्ट के शिकायती पत्र की जांच साइबर क्राइम सेल देहरादून को सौंपी गई है। सीओ साइबर टीम इसकी जांच कर रही है। आपको बता दें कि देहरादून एसएसपी ने बताया कि आवश्यकतानुसार झूठी ख़बरें प्रकाशित करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए भी कहा गया है।
Share This Article