Highlight : गौला पुल का सांसद अजय भट्ट ने किया निरीक्षण, जल्द से जल्द सुरक्षा कार्य करने के दिए निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

गौला पुल का सांसद अजय भट्ट ने किया निरीक्षण, जल्द से जल्द सुरक्षा कार्य करने के दिए निर्देश

Yogita Bisht
2 Min Read
सांसद भट्ट ने किया निरीक्षण

हल्द्वानी से कुमाऊं को जोड़ने वाला गौला पुल लगातार तेज बहाव के चलते खतरे में आ गया है। पुल का एक बड़ा हिस्सा नदी में समा गया है। जिसके बाद यहां यातायात को बंद कर दिया है। इसी बीच सांसद अजय भट्ट अधिकारियों के साथ पुल के निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द सुरक्षा कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

हल्द्वानी का गौला पुल खतरे की जद में

हल्द्वानी को कुमाऊं से जोड़ने वाला गौला पुल खतरे की जद में है। ये पुल न सिर्फ पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले को जोड़ता है। बल्कि नेपाल बॉर्डर को भी जोड़ने वाला एकमात्र पुल है। फिलहाल पुल का एक हिस्सा टूटने से अनिश्चितकालीन के लिए आवागमन बंद कर दिया गया है। लगातार भूस्खलन होने के कारण रेलवे लाइन को भी अब बड़ा खतरा हो गया है। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के पास भी भू-कटाव हो रहा है जिससे स्टेडियम को खतरा बना हुआ है।

GOULA PULL
गौला पुल खतरे की जद में

गौला पुल का सांसद अजय भट्ट ने किया निरीक्षण

एनएचएआई और स्थानीय प्रशासन, रेलवे, सिंचाई विभाग और वन विभाग के अधिकारियों ने मौके का संयुक्त निरीक्षण किया। इसके साथ ही सांसद अजय भट्ट भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी गौला पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द सुरक्षा कार्य करने के निर्देश दिए।

GOULA PULL
लगातार हो रहा है भू-कटाव

जलस्तर कम होने के बाद ही शुरू होगा रिपेयरिंग का काम

सांसद अजय भट्ट ने कहा कि पानी का बहाव कम नहीं हुआ है। गौला पुल का एक हिस्सा लगातार गिर रहा है। इसको देखते हुए अनिश्चितकालीन के लिए ये पुल बंद कर दिया गया है। फिलहाल एक्सपर्ट एजेंसी द्वारा निरीक्षण के बाद पानी कम होने पर इस पुल के रिपेयरिंग का काम शुरू होगा।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।