Highlight : सांसद अजय भट्ट ने फहराया हल्द्वानी के एसडीएम कोर्ट में राष्ट्रीय ध्वज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सांसद अजय भट्ट ने फहराया हल्द्वानी के एसडीएम कोर्ट में राष्ट्रीय ध्वज

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
15 AUGUST

15 AUGUSTहल्द्वानी के एसडीएम कोर्ट में नैनीताल उधम सिंह नगर सांसद अजय भट्ट ने झंडारोहण करते हुए स्वतंत्रता दिवस के 74 वी वर्षगांठ के अवसर पर देश के स्वाधीनता के अमर सपूतों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सांसद अजय भट्ट ने कहा कि आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग तपस्या और बलिदान से स्वतंत्र हुआ भारत देश विकास की ओर अग्रसर है, उन्होंने लोकल को वोकल बनाने की भी अपील की, साथ ही अजय भट्ट का कहना है कि केंद्र की कल्याणकारी योजनाएं जनता तक पहुंचा रही है। इन 74 वर्षों में पूरे विश्व में भारत ने न सिर्फ अपनी समृद्धि का डंका बजाया है बल्कि विश्व परिदृश्य में भारत देश अग्रणी नेतृत्व के रूप में भी उभरा है। आज भारत सिर्फ आत्मनिर्भर नही है बल्कि दुनिया में भारत ने अपना डंका बजाया है।

Share This Article