Pauri Garhwal : कोटद्वार आने का सोच रहे हैं तो जरा संभलकर, हाईवे पर लगातार बढ़ रही है हाथियों की चहलकदमी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कोटद्वार आने का सोच रहे हैं तो जरा संभलकर, हाईवे पर लगातार बढ़ रही है हाथियों की चहलकदमी

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
HATHIYON KA JHUND हाईवे पर लगातार बढ़ रही है हाथियों की चहलकदमी
प्रतीकात्मक तस्वीर

कोटद्वार में इन दिनों हाथियों की चहलकदमी लगातार बढ़ रही है। अगर आप भी कोटद्वार आने का सोच रहे हैं तो थोड़ा संभलकर…

यहां हाईवे पर बढ़ रही हाथियों की चहलकदमी

बता दें कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे, कोटद्वार पुलिंडा रोड व दुगड्डा-धुमाकोट स्टेट हाईवे पर हाथियों की चहलकदमी बढ़ने लगी है। ऐसे में वन विभाग ने इन मार्गों पर आवाजाही करने वाले लोगों को ज्यादा सतर्कता बरतने की अपील की है।

फसल और बांस के पेड़ की महक कर रही आकर्षित

वैसे तो कोटद्वार से दुगड्डा तक नेशनल हाईवे, कोटद्वार-पुलिंडा मार्ग और दुगड्डा से ढौंटियाल रथुवाढाब वाले क्षेत्र पूरे साल हाथियों की आवाजाही बनी रहती है। लेकिन सर्दियों का सीजन समाप्ति की ओर है इसके चलते हाथियों की आवाजाही भी बढ़ने लगी है।

कार्बेट से राजाजी पार्क के बीच रवासन-सोनानदी ऐलीफेंट कोरिडोर में भी हाथियों की मूवमेंट बढ़ गई है। जानकारों की माने तो कोटद्वार क्षेत्र से गुजरने वाले हाथियों को गेहूं की फसल और बांस के पेड़ की महक अपनी ओर आकर्षित कर रही है।

अलर्ट मोड पर आए वनकर्मी

लैंसडौन वन प्रभाग के डीएफओ नवीन पंत का कहना है कि यह पूरा इलाका ऐलीफेंट कोरिडोर में पड़ता है। हाईवे पर बांस की पत्तियां खाने के लिए भी हाथी हाईवे पर धमक रहे हैं। जिससे आवाजाही करने वाले लोगों के लिए खतरा बना हुआ है। वन कर्मियों को अलर्ट किया गया है। दिन और रात गश्त की जा रही है। लोगों को इन जगहों पर सावधानी बरतने की जरूरत है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।