कहा जाता है कि माता कभी कुमाता नहीं होती। बच्चा अपनी मां के पास अपने आप को सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस करता है। लेकिन बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से मां के रिश्तें को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। जहां एक मां ने अपनी मासूम तीन साल की बेटी की हत्या कर दी। जिसके बाद मासूम का शव सूटकेस में बंद कर फेंक दिया। ऐसे में पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है।
जानें कैसे एक मां ने की बच्ची की हत्या
दरअसल ये मामला मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग इलाके का है। जहां 24 अगस्त को एक सूटकेस में एक तीन साल की बच्ची का शव मिला। बच्ची की पहचान मिस्टी के रूप में हुई। जो रामबाग जानकी बल्लभ शास्त्री मार्ग के रहने वाले मनोज कुमार की बेटी थी। पहचान होने के बाद पुलिस मामले की जांच में लग गई। बता दें कि बच्ची के पिता ने इस मामले में FIR भी दर्ज कराई थी।
कैसे हुआ खुलासा?
पुलिस ने इस मामले के लिए विशेष टीम का गठन किया। बच्ची की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर इस मामले का खुलासा हुआ। जिसके बाद मृतक की मां ने पूरी कहानी बताई।
महिला ने बताया कि उसे एक युवक से फेसबुक पर प्यार हुआ। लेकिन प्रेमी ने बच्ची को अपनाने से इंकार कर दिया। महिला अपने प्यार को पाने के लिए किसी भी हद तक गुजरने के लिए तैयार थी। जिसका अनजाम ये हुआ की उसने बच्ची को मौत के घाट उतार दिया। बच्ची के चलते महिला का प्यार दूर हो रहा था। जिसके बाद उसने बच्ची को मारने का फैसला किया।
‘क्राइम पेट्रोल’ देखकर बनाया प्लान
जैसे ही पति दुकान गया महिला ने इस मौके का फायदा उठाया। उसने अपनी बच्ची का चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। जिसके बाद सूटकेस में बच्ची के शव को डाला और घर के पीछे फेंक दिया। बच्ची की हत्या करने के बाद वो घर से कैश, जेवर लेकर प्रेमी के पास चली गई। पुलिस ने इस बात का भी खुलासा किया कि आरोपी महिला ने ‘क्राइम पेट्रोल’ देखकर बच्ची की हत्या का प्लान बनाया।