Deehradun News: लच्छीवाला में डेढ़ दर्जन बंदरों की मौत |

Deehradun News: लच्छीवाला में डेढ़ दर्जन से अधिक बंदरों की मौत, इलाके में मचा हड़कंप

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
banadaro ka jhund लच्छीवाला में डेढ़ दर्जन से अधिक बंदरों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर

Dehradun Breaking News: देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। लच्छीवाला वन रेंज (Lachhiwala Forest Range) के अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में डेढ़ दर्जन से अधिक बंदरों की मौत हो गई। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।

Lachhiwala Forest Range में डेढ़ दर्जन से अधिक बंदरों की मौत

घटना गुरुवार की बताई जा रही है। Lachhiwala range के अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में डेढ़ दर्जन से अधिक बंदरों की मौत से हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना वन विभाग की टीम को दी।

बंदरो के शव देखकर उड़े वनकर्मियों के होश

घटना की सूचना पाकर वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर एक साथ डेढ़ दर्जन से अधिक बंदरों के शव देखकर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के भी होश उड़ गए। फिलहाल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर पड़ताल में जुट गई है।

जहरीला पदार्थ खाने की जताई जा रही आशंका

प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि बंदरों ने कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया है। जिस वजह से सभी की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार हर्रावाला पुलिस चौकी इंचार्ज कमलेश गौर ने बताया कि मृत बंदरों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।