Rudraprayag : ओंकारेश्वर मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, 32 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, विदेशी भी शामिल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ओंकारेश्वर मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, 32 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, विदेशी भी शामिल

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
ओंकारेश्वर मंदिर में उमड़ रहा श्रद्धा का सैलाब, 32 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में तीर्थयात्रियों की संख्या 32 हजार को पार कर गई है. केदार घाटी में मानसून की वापसी के बाद भी सैकड़ों तीर्थयात्री प्रतिदिन ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान शिव का आशीर्वाद ले रहे हैं.

ओंकारेश्वर मंदिर में उमड़ रहा श्रद्धा का सैलाब

मंदिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार ग्रीष्मकाल के दौरान भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में 18,427 पुरुष, 12,636 महिलाएं, 1,793 बच्चे और 118 विदेशी पर्यटकों सहित 32,974 तीर्थयात्रियों ने भगवान केदारनाथ की पूजा-अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया.

बाबा केदार और मध्यमहेश्वर का शितकालीन निवास स्थान है ओंकारेश्वर मंदिर

रुद्रप्रयाग के उखीमठ में स्थित ओंकारेश्वर मंदिर बाबा केदार और मध्यमहेश्वर का शितकालीन निवास स्थान है. माना जाता है की जो भी व्यक्ति केदारनाथ और मध्यमहेश्वर जाकर भगवान शिव के दर्शन नहीं कर पाता वो अगर शीतकाल में आकर ओंकारेश्वर मंदिर में बाबा केदार और मध्यमहेश्वर के दर्शन कर ले तो उसकी चारों धामों कि यात्रा पूरी हो जाती है. कहा जाता है कि यहां भगवान कृष्ण के पोते अनिरुद्ध और उषा का विवाह हुआ था.

ये भी पढ़ें : Kedarnath Yatra : केदारनाथ आ रहे हैं तो इन जगहों का भी करें दीदार, आपकी यात्रा को बना देंगे यादगार

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।