National : संसद की सुरक्षा होगी चाक चौबंद, CISF के 250 से ज्यादा जवानों की होगी तैनाती - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

संसद की सुरक्षा होगी चाक चौबंद, CISF के 250 से ज्यादा जवानों की होगी तैनाती

Renu Upreti
2 Min Read
more-than-250-cisf-personnel-will-be-deployed-for-the-security-of-parliament
more-than-250-cisf-personnel-will-be-deployed-for-the-security-of-parliament

भारत की संसद से जुड़ी सुरक्षा को लेकर काफी सख्ती बरती जा रही है। कई स्टेप्स के चेक-पॉइंट्स के बाद संसद के अंदर प्रवेश होता है। किसी सांसद की सिफारिश या स्पेशल इनवाइट के बिना आप संसद परिसर तक नहीं पहुंच सकते। लेकिन पिछले साल 12 दिसंबर को कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई स्तब्ध रह गया। दो लोग संसद की कार्यवाही के दौरान नारे लगाते हुए स्पीकर की तरफ बढ़ने लगे तब ही कुछ सांसदों ने उन्हें पकड़ लिया। इसे देखते हुए ही संसद सुरक्षा में अब 250 से ज्यादा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल जवानों को संसद भवन तैनात करे का फैसला लिया है।

अब और बढ़ेगी संसद की सुरक्षा

जानकारी के मुताबिक CISF जवानों की तैनाती के अलावा 12 इंस्पेक्टर, 45 सब- इंस्पेक्टर, 30 सहायक सब-इंस्पेक्टर, 3 हेड कांस्टेबल और 85 कांस्टेबल भी संसद की सुरक्षा में शामिल होंगे। जनवरी में संसद में 140 CISF जवानों को तैनात किया गया था। तब से सुरक्षा पर खास तौर पर ध्यान रखा गया है और चेक पोस्ट पर खासतौर से सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

संसद सुरक्षा मामले में अब तक छह लोग गिरफ्तार

संसद की सुरक्षा मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें दो घुसपैठिए सागर शर्मा और मनोरंजन डी. शामिल हैं। इस घटना के बाद 13 दिसंबर 2001 के उस आतंकवादी हमले को भी याद किया गया जब देश की संसद पर हमला हुआ था और संसद भवन के गार्ड दिल्ली पुलिस के जवान समेत कुल 9 लोग शहीद हुए थे।

Share This Article