National : वन नेशन वन इलेक्शन बिल पेश होने के दौरान 20 से ज्यादा सांसद गायब, BJP ने भेजा नोटिस - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

वन नेशन वन इलेक्शन बिल पेश होने के दौरान 20 से ज्यादा सांसद गायब, BJP ने भेजा नोटिस

Renu Upreti
3 Min Read
More than 20 MPs missing during presentation of One Nation One Election Bill, BJP sent notice

लोकसभा में मंगलवार को वन नेशन वन इलेक्शन बिल पेश किया गया। इस मौके पर कई सांसद मौजूद नहीं थे। बीजेपी ने अब उन सभी अनुपस्थित सांसदों को नोटिस भेजा है। बीजेपी के जो सांसद मंगलवार को एक देश एक चुनाव बिल के इंट्रोडक्शन के समय मौजूद नहीं थे, पार्टी ने उनको नोटिस भेजा है।

बीजेपी के 20 से ज्यादा सांसद गायब

बता दें कि बीजेपी के 20 से ज्यादा सांसद आज वोटिंग के वक्त सदन में मौजूद नहीं थे। बीजेपी ने मंगलवार को अपने लोकसभा सदस्यों के सदन में मौजूद रहने के लिए तीन लाइन का व्हीप जारी किया था। एक देश एक चुनाव के लिए मंगलवार को सरकार संसद में संविधान 129वां संसोधक विधेयक 2024 और केंद्र शासित प्रदेश कानून विधेयक 2024 लेकर आई। लोकसभा में कानून मंत्री अर्जुन राम मेद्यवाल ने ये बिल पेश किए।

लोकसभा में जोरदार हंगामे के बीच बात डिवीजन तक पहुंची और इसके बाद ये बिल सदन में पेश हो सका। एक देश एक चुनाव राजनीतिक दलों के सुर अलग-अलग सुनाई दिए। कानून मंत्री राम मेद्यवाल ने यह बिल सदन में पेश करन का प्रस्ताव किया।

कई विरोधी पार्टियों ने इस बिल का विरोध किया

कांग्रेस से लेकर कई विरोधी पार्टियों ने इस बिल का विरोध किया। शिवसेना और तेलुगु देशम पार्टी जैसे एनडीए के घटक दल खुलकर बिल के पक्ष में खड़े नजर आए। यह बिल डिविजन के बाद पेश हुआ और इसके बाद जेपीसी को भेज दिया गया।

पक्ष में 269 और विपक्ष में 198 वोट पड़े

लोकसभा में यह बिल पेश किए जाने के पक्ष में 269 और विपक्ष में 198 वोट पड़े। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग के बाद पर्चे से मतदान हुआ और तब जाकर यह बिल लोकसभा में पेश हो सका। देशभर में एक साथ चुनाव कराए जाने को लेकर पिछले साल सितंबर में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी ने मार्च में अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। इसी साल सितंबर में मोदी कैबिनेट ने इस रिपोर्ट को मंजूरी दी थी।

Share This Article