National : दिल्ली में 1 करोड़ 55 लाख से ज्यादा लोग देंगे वोट, कब होगा चुनाव की तारीखों का ऐलान? जानें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दिल्ली में 1 करोड़ 55 लाख से ज्यादा लोग देंगे वोट, कब होगा चुनाव की तारीखों का ऐलान? जानें यहां

Renu Upreti
More than 1 crore 55 lakh people will vote in Delhi, when will the election dates be announced?

दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर चुनाव आयोग ने सोमवार को अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी है। इस बार एक करोड़ 55 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे।

अंतिम मतदाता सूची में कुल 1,55,24,858 मतदाता

चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा चुनाव की अंतिम मतदाता सूची में कुल 1,55,24,858 मतदाता हैं। जिसमें 83 पुरुष और 71 लाख महिला मतदाता शामिल हैं। फाइनल वोटर सूची जारी होने के बाद अब जल्द ही चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है।

6 से 10 जनवरी के बीच हो सकती है घोषणा

चुनाव आयोग की ओर से कई बैठकों का दौर चल रहा है। बताया जा रहा है कि चुनाव की तारीख की घोषणा 6 से 10 जनवरी के बीच हो सकती है। हालांकि, अभी तारीखों पर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की तरफ से कोई जानकारी नहीं आई है।

कब खत्म हो रहा दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल?

बता दें कि दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी, 2025 तक का है। इससे पहले दिल्ली विधानसभा का गठन करने के लिए चुनाव होने हैं। इसके लिए दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। किसी भी राज्य के विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया के लिए न्यूनतम 35 दिन चाहिए होते हैं। ऐसे में 6 से 10 जनवरी के बीच चुनाव की घोषणा के बाद न्यूनतम समय मिल जाएगा।

Share This Article