National : Budget LIVE: संसद का मानसून सत्र आज से शुरु, पेपरलीक के मुद्दे पर हंगामा, आर्थिक सर्वेक्षण हुआ पेश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Budget LIVE: संसद का मानसून सत्र आज से शुरु, पेपरलीक के मुद्दे पर हंगामा, आर्थिक सर्वेक्षण हुआ पेश

Renu Upreti
4 Min Read
Monsoon session of Parliament begins today

संसद का मानसून सत्र आज से शुरु हो रहा है। कल 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट पेश करेंगी। वहीं लोकसभा की कार्यवाही शुरु होते ही नीट यूजी परीक्षा के कथित पेपरलीक के मुद्दे पर हंगामा शुरु हो गया है। शिक्षा मंत्री धर्मेद्र प्रधान नीट मुद्दे पर बयान दे रहे थे, जिस पर विपक्ष ने हंगामा शुरु कर दिया। विपक्ष ने आरोप लगाया कि नीट विवाद के कारण कई छात्रों की मौत हुई।

1 year agoJuly 22, 2024 12:55 PM

अखिलेश यादव ने नीट मुद्दे पर सरकार को घेरा

वहीं लोकसभा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नीट मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि देश के कई सेंटर्स पर कई हजार बच्चे प्रवेश परीक्षा में पास हो गए हैं, लेकिन क्या सरकार ने ये जानने की कोशिश की कि उन सेंटर्स पर इंफ्रास्ट्रक्चर कैसा है? इसके जवाब में शिक्षा मंत्री ने पूर्व की सरकारों में हुए पेपरलीक का मुद्दा उठाकर बचान करने की कोशिश की और कहा कि उत्तर प्रदेश में पूर्व की सरकारों में जितने पेपरलीक हुए उन सब की सूची उनके पास है। 

1 year agoJuly 22, 2024 12:30 PM

आर्थिक सर्वेक्षण हुआ पेश

लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश कर दिया है। इस दौरान उन्होनें कह कि देश में बिजनेस शुरु करने की प्रक्रिया को बेहद आसान बनाया है। साथ ही कई ऐसे नियमों को हटाया गया है, जिनकी वजह से उद्योगपतियों को परेशानी होती थी। एक केंद्रीय व्यवस्था बनाई गई है।

1 year agoJuly 22, 2024 12:29 PM

मुझे किसी के सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए उनके बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि, मेरी जो शिक्षा है, मेरे जो संस्कार हैं और मेरा जो सामाजिक जीवन है वह मेरे सूबे की जनता की स्वीकृति से मिली है। पूरी परीक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाना गलत है। मुझे जनता ने चुनकर सदन में भेजा है और मुझे किसी के सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं है। वहीं उन्होनें कहा कि देश का एजुकेशन सिस्टम बकवास है मैं इसकी कठोर निंदा करता हूं। इससे दुर्भाग्यजनक बयान देश के नेता प्रतिपक्ष का कुछ भी नहीं हो सकता है।

राहुल गांधी ने लगाए आरोप

वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने नीट मुद्दे पर अपनी बात रखी और कहा कि नीट विवाद से लाखों छात्र प्रभावित हैं। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि परीक्षा व्यवस्था में बड़ी खामियां हैं और पैसे के बल पर सौदा संभव है।

सत्र से पहले पीएम ने दी पहले सोमवार पर शुभकामनाएं

वहीं बजट सत्र शुरु होने से ठीक पहले संसद के बाहर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज सावन का पहला सोमवार है। इस पावन दिन पर एक जरुरी सत्र शुरु हो रहा है। मैं देशवासियों को सावन के पहले सोमवार पर शुभकामनाएं देता हूं। उन्होनें सत्र को लेकर कहा कि यह सत्र सकारात्मक होना चाहिए।  

Share This Article