National : अगले दो दिनों में बदल सकता है मौसम, जानिए कहां होगी बारिश और बर्फबारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अगले दो दिनों में बदल सकता है मौसम, जानिए कहां होगी बारिश और बर्फबारी

Renu Upreti
2 Min Read
Monsoon may change in the next two days, know where there will be rain and snowfall
Monsoon may change in the next two days, know where there will be rain and snowfall

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अगले 3 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में घना से बहुत घना कोहरा जारी रहने की संभावना है। वहीं अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश में घना कोहरा रहेगा और उसके बाद धीरे-धीरे सुधार होगा। बता दें कि अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर भारत में गंभीर शीत लहर की स्थिति बनी रहने और उसके बाद तीव्रता में कमी आने की संभावना है।

जानकारी के अनुसार दिल्ली में कई ट्रेनें कोहरे के कारण देरी से चल रही है और कुछ रद्द हो गई है। इसकी वजह से यात्री प्लेटफॉर्म पर ही अपनी ट्रेनों का इतंजार कर रहे हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्क्रीन पर लगभग 10 ट्रेनें बहुत देरी से चल रही है।

अगले 5 दिनों के लिए मौसम को लेकर चेतावनी

IMD की रिपोर्ट के मुताबिक 27 जनवरी की रात को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। इसके तहत, अगले 2 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की छिटपुट बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है और अगले 3-4 दिनों के दौरान मध्यम छिटपुट से लेकर काफी व्यापक वर्षा/ बर्फबारी होने की संभावना है। 26 से 29 जनवरी के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

घने कोहरे और ठंडे दिन की चेतावनी

27 से 31 जनवरी की सुबह के दौरान उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और बिहार के अलग-अलग इलाकों में कुछ घंटों के लिए घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है। वहीं 27-29 जनवरी के दौरान राजस्थान के अल-अलग हिस्सों में सुबह कुछ घंटों के लिए घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी।

Share This Article