Uttarakhand Local News: ऋषिकेश में बंदरो ने किया युवक पर हमला

Uttarakhand local news: उत्तराखंड में बंदरों का आतंक, ऋषिकेश में युवक पर हमला कर किया जख्मी

Yogita Bisht
2 Min Read
MONKEY ATTACK

Uttarakhand local news: प्रदेश में एक ओर जहां गुलदार और बाघ का खौफ लोगों के दिल में घर कर गया है तो वहीं बंदरों के आतंक भी बढ़ता जा रहा है। बीते दिनों पौड़ी में बंदरों के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। तो वहीं ऋषिकेश में बंदरों ने एक युवक पर हमला कर दिया।

Rishikesh में बंदरों के हमले में युवक जख्मी

 प्रदेश में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बंदरों के आतंक के चलते बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। गांवों में बंदरों के उत्पात ने लोगों का जीना दुश्ववार हो गया है। बुधवार की सुबह Rishikesh में बंदरों ने एक युवक पर हमला कर दिया। बंदरों के हमले में युवक के हाथ,पैर,चेहरे और सिर पर चोट आई है।

इलाके में कई दिनों से फैला है बंदरों का आंतक

स्थानीय लोगों का कहना है कि बहत्तर सीढ़ी स्थित आस्था पथ पर बंदरों का आतंक पिछले कई दिनों से जारी है। बंदर क्षेत्र की गलियों में महिलाओं और बच्चों को काटने दौड़ रहे हैं। छत पर बंदरों ने डेरा डाल रखा है। लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने में डर लग रही है।

बीते दिनों पौड़ी में एक महिला की बंदरों की हमले में हो गी थी मौत

बंदरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि बीते दिनों पौड़ी के तमलाग गांव में बंदरों के हमले में एक महिला की छत से गिरकर मौत हो गई। जबकि उत्तरकाशी में बंदर ने एक किशोरी को घायल कर दिया था। लगातार बढ़ रहे बंदरों के आतंक को कम करने के लिए लोग प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।