Big News : पूर्व CM बहुगुणा के बेटे समेत 18 पर करोड़ों की ठगी का मुकदमा रद्द, ये है पूरा मामला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पूर्व CM बहुगुणा के बेटे समेत 18 पर करोड़ों की ठगी का मुकदमा रद्द, ये है पूरा मामला

Yogita Bisht
2 Min Read
मुकदमा रद्द

उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बेटे साकेत बहुगुणा सहित 18 पर दर्ज करोड़ों की ठगी और मनी लांड्रिंग का मुकदमा रद्द हो गया है। इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के साथ ही कुछ अन्य कंपनियों के 18 लोगों के खिलाफ साल 2023 में मुकदमा दर्ज किया गया था।

पूर्व CM बहुगुणा के बेटे समेत 18 पर करोड़ों की ठगी का मुकदमा रद्द

साल 2023 में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड और अन्य कंपनियों के 18 लोगों पर करोड़ों की ठगी और मनी लांड्रिंग का मुकदमा दर्ज हुआ था। इसमें उत्तराखंड के पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के बेटे साकेत बहुगुणा का नाम भी शामिल था। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले में दर्ज एफआईआर और प्रवर्तन निदेशालय की रिपोर्ट को रद्द कर दिया है।

धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है पूरा मामला

आपको बता दें कि साकेत बहुगुणा समेत 18 लोगों खिलाफ करोड़ों की धोखाधड़ी, मारपीट के साथ ही षडयंत्र रचने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। ये एक बड़ी लैंड डील से जुड़े मामला था। जिसमें शिप्रा मॉल ग्रुप के मालिक अमित वालिया ने साकेत बहुगुणा समेत 18 लोगों पर आरोप लगाया गया था कि इंडियाबुल्स कंपनी की डायरेक्टर उनके पास आए औप उन्हें मार्केट से कम ब्याज दर पर 1939 करोड़ रुपए का लोन देने की बात कही।

इसके बदले में शिप्रा एस्टेट की 6000 करोड़ की संपत्ति गिरवी रखने की शरत् रखी गई। लेकिन शर्त पूरी होने के बाद इंडियाबुल्स कंपनी के डायरेक्टर अपनी बात से मुकर गए। उन्होंने जितनी बात हुई से उतने से आधी रकम ही उनके खाते में डाली। इतना ही नहीं इसमें से भी मोटी रकम खुद निकाल भी दी। इसके साथ ही फर्जी जलसाजी के साथ शिप्रा एस्टेट की जमीन हड़पने के आरोप लगाए गए थे। जिसके बाद इस मामले में अप्रैल 2023 में गाजियाबाद के इंद्रापुरम थाने में दर्ज किया गया था।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।